ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव ने फैंस और पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया, बोले- हम टी-20 विश्व कप जीतेंगे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 4:36 PM IST

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को बीते हुए 6 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक खिलाड़ियों और फैंस के दिल और दिमाग में वह क्षण ताजा हैं. इसके बावजूद फैंस अपनी टीम को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और फैंस को धन्यवाद दिया है. ( Surya Kumar Yadav On Pm Modi, Pm Modi dressing Room Visit )

surya kumar yadav
सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली : भारतीय टीम के लिए फैंस का प्यार कभी कम नहीं होता है चाहे वह हार हो या जीत. फैंस हमेशा टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहते है. विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के 11 मैचों में स्टेडियम हाउसफुल रहा. और फैंस को टिकट न मिलने के कारण निराश भी होना पड़ा. यहां तक की मैचों के लिए टिकट की कालाबाजारी भी हुई है. फाइनल में हार के बाद भारतीय फैंस का दिल टूटा था और टूटे दिल से वह स्टेडियम खाली कर गए थे.

  • Suryakumar Yadav thanking to all the fans and Prime Minister Narendra Modi for giving motivation and confidence after Heartbreak loss. pic.twitter.com/OlGlOXrTaE

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फाइनल के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय फैंस अब निराशा के कारण जल्दी कोई मैच नहीं देखने वाले हैं. और विश्व कप फाइनल की हार के बाद अब उनकी कोई रूची नहीं बची है. लेकिन विश्व कप 2023 के पांच दिन बाद विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में फैंस ने दिल जीत लिया. विशाखापत्तनम में हुए इस मैच में सभी टिकट एक दिन पहले ही बिक गए थे. और लोगों ने जियो सिनेमा और टीवी पर भी पूरा मैच देखा.

  • Suryakumar Yadav said - "After final loss, Prime Minister Narendra Modi ji came to met everyone, talked everyone and gave motivation. He said this things happens in sports. And when the PM and Country's leader tells you this, you get motivated and gave confidence". pic.twitter.com/cSR9uNyHhr

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फैंस के इस प्यार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि प्रधानमंत्री का ड्रेसिंग रूम में आना और पांच-छह मिनट तक प्रोत्साहित करना खास बात थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हम सभी को मोटिवेट करना खास बात थी. और हमने उनके शब्दों को ध्यान से सुना. और हम आगे आने वाले विश्व कप के लिए खूब मेहनत करेंगे और जीतेंगे.

बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज को पहला टी-20 मैच अपने नाम कर लिया है. अब वह दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलने वाली है.

यह भी पढ़ें : दीपक चाहर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 6 विकेट झटककर मचाया धमाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.