ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव ने शुरू किया अभ्यास, जानिए कब हो सकती है उनकी वापसी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 3:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है. इस तस्वीरों में सूर्या बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. अब वो अब वापसी करेंगे ये देखान दिलचस्प होगा.

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इनके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्या जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. उनके आईपीएल 2024 में वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है. सूर्या भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 के लिहाज से अहम खिलाड़ी है. उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है.

सूर्यकुमार याकद ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में वो नेस्ट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और हाफ पैंट पहनी है. वो वीडियो में थ्रो डाउन पर कवर ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका अभ्यास शुरू करना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है. उनके तस्वीर और वीडियो को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में सूर्या फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज से बाहर रखा गया है. उन्होंने भारत के लिए 60 टी20 मैचो की 57 पारियों में 4 शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 2141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 194 चौके और 123 छक्के भी निकले हैं.

ये भी पढ़ें : शून्य पर आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.