ETV Bharat / sports

Suryakumar ks Bharat Test Debut : सूर्या और केएस भरत को मिला टेस्ट डेब्यू का चांस, रवि शास्त्री ने सौंपी कैप

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 10:31 AM IST

India vs Australia 1st test : नागपुर में टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत मौका दिया है. इन दोनों खिलाड़ियो के करियर का यह पहला टेस्ट डेब्यू है.

suryakumar yadav ks bharat got test debut cap
सूर्यकुमार और केएस भरत को मिला टेस्ट डेब्यू कैप

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज पहला मुकाबला जारी है. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को शामिल किया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों खिलाड़ियों को इस टेस्ट में खिलाने का फैसला किया था. मैच शुरू होने से पहले मैदान पर सूर्या और केएस भरत को अपने करियर के टेस्ट डेब्यू के लिए कैप सौंपी गई है. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट कैप सौंपी है.

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद वनडे क्रिकेट में भी अपनी एंट्री कर चुके थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए उनको लंबा इंतजार करना पड़ा. आखिरकार इनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के हाथों टेस्ट कैप मिला है. इस दौरान सूर्यकुमार के एक्सप्रेशंस देखने लायक थे. सूर्यकुमार के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भी अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें भी नागपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह मिली है. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने केएस भरत को भी अपने करियर में टेस्ट डेब्यू के लिए कैप थमाई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नागपुर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को शामिल किया है. टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 22 साल के टॉड मर्फी को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है.

KS Bharath and Suryakumar
केएस भरत और सूर्यकुमार
Australian off-spinner Todd Murphy
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी

कैसा रहा सूर्या का करियर
सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट के लिए 2010 में एंट्री की थी. इस साल सूर्या ने मुंबई के लिए टी20 के फर्स्ट क्लास मैचों के लिए डेब्यू किया था. घरेलू क्रिकेट में सूर्या के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल में मौका मिला. सूर्या को 2012 में केवल एक आईपीएल मैच खेलने का चांस मिला था. लेकिन इसके बाद सूर्या अपनी फ्रेंचाइजी के नियमित खिलाड़ी बन गए. IPL में अच्छा परफॉर्म करने के बाद सूर्या को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला. 14 मार्च 2021 को सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके चार महीने बाद ही सूर्यकुमार को वनडे डेब्यू का भी मौका मिल गया.

सूर्या ने अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला है. अब एक साल के अंदर सूर्या भारत की टेस्ट टीम में भी जगह हासिल करने में सफल रहे है. बतादें कि सूर्या अभी T20I रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं. सूर्या ने 48 टी20 मैचों में 46. 52 की औसत और 175 के स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए हैं. इसके आलावा उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 28.86 की औसत और 102 के स्ट्राइक रेट से 433 रन बनाए हैं.

पढ़ें- IND vs AUS First Test : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

Last Updated : Feb 9, 2023, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.