ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा चोटिल, मैच में आगे खेलने को लेकर संशय

author img

By PTI

Published : Dec 26, 2023, 8:00 PM IST

तेंबा बावुमा
तेंबा बावुमा

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा चोटिल हो गए हैं. इस चोट के बाद उनको मैदान छोडकर वापस भी जाना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन मंगलवार को यहां बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा और उनका मैच में आगे खेलना संदिग्ध है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन पर लगाए गए विराट कोहली के ड्राइव को रोकने के प्रयास में बावुमा चोटिल हो गए और उन्हें 20वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अनुसार, 'स्कैन से पता चला है कि उनकी बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है. मैच में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें चिकित्सकों की रोज की देखरेख प्रक्रिया से गुजरना होगा’. बावुमा एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के फिजियो की मदद से मैदान से बाहर गए.

उनके स्थान पर डीन एल्गर ने कार्यवाहक कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली. एल्गर ने इस श्रृंखला के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है. बावुमा की जगह वियान मुल्डर ने फील्डिंग की. बता दें कि अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने केएल राहुल को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए, और एक के बाद एक विकेट लगातार गिरते रहे. केएल राहुल अभी तक 99 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं.

इस मैच में अब तक अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कगिसो रबाडा ने लिए. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया. नांद्रे बर्गर 2 और मार्को जॉन्सन ने एक विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें : रोहित, कोहली सहित भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने किया निराश, फैंस को थी बहुत उम्मीदें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.