ETV Bharat / sports

SA Womens T20I Tri series : भारत ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से दी मात, अब साउथ अफ्रीका की बारी

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 11:40 AM IST

Indian womens cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

IND-W vs WI-W : वुमेन ट्राई नेशनल टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी करारी शिकस्त दी है. यह मैच साउथ अफ्रीका में 23 जनवरी को खेला गया है. अब इंडिया 28 जनवरी को साउथ अफ्रीका से भिड़ने को तैयार है.

नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका में खेली जा रही महिला ट्राई सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारत की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पछाड़ दिया. इस मैच मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. 168 रनों के टारगेट पूरा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई. 23 जनवरी को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को जिताने वाली स्मृति मंधाना ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली.

वेस्टइंडीज से मिली जीत के बाद टीम इंडिया 4 अंको के साथ अपने पहले स्थान को बरकरार रखे हुए है. वहीं, वेस्टइंडीज टीम अपने सभी मैच हारकर लास्ट नंबर पर है. इस पॉइंट्स टेबल पर मेजबान टीम दो अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत ने इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत को अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम अगर यह मैच अपने नाम कर लेती है तो वह फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन जाएगी. दोनों टीमों के बीच 28 जनवरी को अगला मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारत का अंतिम ग्रुप मैच 30 जनवरी को वेस्टइंडीज के ही खिलाफ खेला जाएगा.

मंधाना ने लगाई फिफ्टी
बफेले पार्क ईस्ट लंदन में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. पारी का आगाज करने आईं यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट लिए 33 रन जोड़े. यास्तिका 18 रन बनाकर आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं हरलीन देओल भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 12 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला. इन दोनों शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को 167 रनों का स्कोर बनाया. स्मृति ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 51 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा, जबकि हरमनप्रीत कौर 35 गेंद पर 56 रन बनाकर नॉट आउट रहीं.

पढ़ें- Rahul Dravid On Split Captaincy : मैच के हर फॉर्मेट में होगा नया कप्तान? हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा

Last Updated :Jan 24, 2023, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.