ETV Bharat / sports

शास्त्री, अरूण और श्रीधर को स्वदेश लौटने के लिए Fit to Fly Certificate प्रमाण पत्र का इंतजार

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:08 PM IST

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरूण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को कोविड- 19 संक्रमण से उबरने के पश्चात 'फिट टू फ्लाई' (उड़ान भरने के लिए फिट) परीक्षण से गुजरना होगा.

कोच रवि शास्त्री  गेंदबाजी कोच भरत अरूण  क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर  कोविड-19 संक्रमण  फिट टू फ्लाई  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Coach Ravi Shastri  Bowling Coach Bharat Arun  Fielding Coach R Sridhar  Kovid-19 Transition
Fit to Fly certificate

नई दिल्ली: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरूण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को कोविड- 19 संक्रमण से उबरने के पश्चात 'फिट टू फ्लाई' (उड़ान भरने के लिए फिट) परीक्षण से गुजरना होगा.

इन तीनों ने ब्रिटेन के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार 10 दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है. लेकिन स्वदेश रवाना होने से पूर्व उन्हें आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के अलावा फिट टू फ्लाई परीक्षण में भी खरा उतरना होगा. भारतीय खेमे में कोविड- 19 संक्रमण के मामले आने के कारण पिछले हफ्ते मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट रद्द करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: T-20 विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, शास्त्री, अरूण और श्रीधर कोविड- 19 से उबरने के बाद शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, वे पृथकवास भी पूरा कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, हालांकि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार उड़ान भरने के लिए फिट होना सुनिश्चित करने के लिए उनका सीटी स्कोर 38 से ज्यादा होना चाहिए, तभी वे उड़ान भर पाएंगे। हम उनके अगले दो दिन में उड़ान भरने की उम्मीद कर रहे हैं, अगर उनका सीटी स्कोर सही रहता है तो.

सीटी (सीटी स्कैन) स्कोर से एक संक्रमित व्यक्ति में वायरस के असर का पता चलता है और उसके फेंफड़ों में कितना संक्रमण हुआ था. अगर सीटी स्कोर ज्यादा है तो इससे पता चलता है कि व्यक्ति उबर गया है और माना जाता है कि लंबी फ्लाइट के लिये व्यक्ति का सीटी स्कोर 40 होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दर्शकों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित KKR के मोर्गन और मैकुलम

तीनों भारतीयों कोचों को इस समय कोई लक्षण नहीं है और वे पूरी तरह से फिट हैं. लेकिन प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद ही वे स्वदेश लौटने के लिए उड़ान भर सकते हैं.

शास्त्री ओवल में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन पॉजिटिव आए थे. अरूण और श्रीधर को उनके करीबी संपर्क के चलते पृथकवास में रहना पड़ा. हालांकि बाद में ये दोनों भी पॉजिटिव आए थे. बुधवार को इन तीनों ने 10 दिन का पृथकवास पूरा कर लिया था.

यह भी पढ़ें: MS धोनी की कप्तानी की तारीफ करते दिखे मुरलीधरन, बताई खासियत

जूनियर फिजियो योगेश परमार के भी पॉजिटिव आने के बाद कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने ओल्ड ट्रैफर्ड पर पांचवें टेस्ट में खेलने से इनकार कर दिया जिससे इसे रद्द करना पड़ा.

परमार भारतीय खिलाड़ियों के लिये एकमात्र फिजियो थे, क्योंकि मुख्य फिजियो नितिन पटेल को भी कोचिंग स्टाफ के करीबी संपर्क के चलते पृथकवास में जाना पड़ा था.

माना जा रहा है कि शास्त्री अपनी किताब के लांच के दौरान ही संक्रमित हुए थे. क्योंकि इस कार्यक्रम में करीब 150 अतिथि मौजूद थे और सभी ने मास्क नहीं लगाया हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.