ETV Bharat / sports

Sania Mirza in WPL 2023 : टेनिस के बाद क्रिकेट में नजर आएंगी सानिया मिर्जा, RCB ने दी बड़ी जिम्मेदारी

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 3:50 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को मेंटोर बनाया है. यानी सानिया मिर्जा अब आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी. फिलहाल सानिया दुबई में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलने खेलने जा रही हैं.

RCB Mentor Sania Mirza
आरसीबी मेंटोर सानिया मिर्जा

बेंगलुरूः पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेलने वाली भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए अपना मार्गदर्शक बनाया है. आरसीबी के एक बयान में 6 ग्रैंडस्लैम और 43 डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली सानिया ने कहा है कि आरसीबी महिला टीम से मार्गदर्शक के रूप में जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है. भारतीय महिला क्रिकेट ने महिला प्रीमियर लीग के रूप में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है और मैं वास्तव में इस क्रांतिकारी कदम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.

सानिया ने कहा कि आरसीबी आईपीएल में एक लोकप्रिय टीम और वर्षों से बहुत अधिक फॉलो की जाने वाली टीम रही है. मैं उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए एक टीम बनाते हुए देखकर बेहद खुश हूं. उन्होंने कहा कि यह देश में महिलाओं के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. महिला क्रिकेटरों के लिए नए दरवाजे खोलेगा और खेल को युवा लड़कियों और युवा माता-पिता के लिए करियर की पहली पसंद बनाने में मदद करेगा. सानिया ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद टेनिस से संन्यास ले लिया जहां वह और उनके साथी रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल स्पर्धा में उपविजेता रहे.

आरसीबी ने 18 खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक मजबूत टीम बनाई है जिसमें महिला क्रिकेट के कुछ बड़े नाम जैसे स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और मध्यम तेज गेंदबाज मेगन शुट, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर डेन वान नीकर्क और भारत की अंडर-19 स्टार ऋचा घोष शामिल हैं. बता दें कि आरसीबी ने स्मृति मंधाना को महिला आईपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी रूप में खरीदा है. आरसीबी ने इसके लिए 3.40 करोड़ की बोली लगाई. इसके अलावा ऋचा घोष को भी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा दिया गया है.
(इनपुटः पीटीआई)

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS Jasprit Bumrah : ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर तो फैंस को आया गुस्सा, कर दिया ट्रोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.