ETV Bharat / sports

सैम नॉर्थईस्ट ने एक ही पारी में ठोके 410 रन, नहीं तोड़ सके लारा का रिकॉर्ड

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:48 PM IST

सैम नॉर्थईस्ट ने काउंटी क्रिकेट में शानदार खेल दिखाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. नॉर्थईस्ट ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 410 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में नॉर्थईस्ट एक पारी में 400 रन वाले महज नौवें प्लेयर हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड कैरेबियाई बैटर ब्रायन लारा के नाम है.

who is Sam Northeast  Sam Northeast 400 runs  Brian Lara  Sam Northeast  ब्रायन लारा का रिकॉर्ड  इंग्लिश क्रिकेटर सैम नॉर्थईस्ट  सैम नॉर्थईस्ट नाबाद 410  इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप  लीसेस्टरशर  इंग्लिश क्रिकेटर रिकॉर्ड
Sam Northeast smashes unbeaten 410

लीसेस्टर (इंग्लैंड): सैम नॉर्थईस्ट शनिवार को इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के मैच में ग्लेमोर्गन की ओर से नाबाद 410 रन बनाकर एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गए. नॉर्थईस्ट को हालांकि ग्लेमोर्गन के लीसेस्टरशर के खिलाफ पांच विकेट पर 795 रन पर पारी घोषित करने से ब्रायन लारा के 501 रन के विश्व रिकॉर्ड व्यक्तिगत स्कोर को चुनौती देने का मौका नहीं मिला, जो वेस्टइंडीज के इस स्टार ने साल 1994 में इंग्लिश काउंटी मैच में ही वारविकशर की ओर से खेलते हुए बनाया था.

नॉर्थईस्ट ने अपनी पारी के दौरान 450 गेंद का सामना किया, जिसमें 45 चौके और तीन छक्के शामिल थे. एलीट स्तर के क्रिकेट में यह इस सदी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. इस 32 साल के खिलाड़ी ने साल 2004 में ब्रायन लारा के इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए नाबाद 400 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उनकी यह पारी सर्वकालिक सर्वोच्च स्कोर में नौंवे स्थान पर है. केवल आठ खिलाड़ी ही इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 या इससे ज्यादा रन का स्कोर बना पाए हैं.

  • 𝗙𝗢𝗨𝗥 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗!

    Sam Northeast becomes the first Glamorgan player ever to reach 4⃣0⃣0⃣ 👏

    𝐒𝐞𝐧𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥. It also brings up the 450 partnership! 🤯

    𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗶𝘃𝗲: https://t.co/F3GGp6mm3i#LEIvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/DFrFk15QUW

    — Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) July 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लारा की तरह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने दो मौकों पर 400 रन का स्कोर पार किया था. नॉर्थईस्ट की पारी इंग्लिश काउंटी मैच में 400 रन से ज्यादा का चौथा स्कोर है, जो लारा की पारी के बाद बना है. आर्ची मैकलॉरेन (424 रन) ने 1895 और ग्रीम हिक (405 रन) ने 1988 में यह कारनामा किया था.

यह भी पढ़ें: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन भारत स्थानांतरित

ग्लेमॉर्गन का भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले उसका बेस्ट स्कोर 718 रन था. नॉर्थईस्ट ने क्रिस कुक के साथ छठे विकेट के लिए 461 रनों की साझेदारी की. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में छठे विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. साल 2007 में फर्स्ट क्लास में पदार्पण करने वाले नॉर्थईस्ट ने 192 मैचों में 27 शतकों और 61 अर्धशतकों के साथ लगभग 12,000 रन बनाए हैं. ग्लेमोर्गन वर्तमान में काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन-2 स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है, जबकि लीसेस्टरशायर सबसे नीचे के पायदान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.