ETV Bharat / sports

B'day Special: 48 के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, करियर के दौरान बनाए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:41 PM IST

क्रिकेट की दुनिया के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और पूरे करियर में लगातार रिकॉर्ड की बारिश की.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

हैदराबाद: क्रिकेट की दुनिया के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अपने करियर के दौरान एक से बढ़कर एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए.

वीडियो

सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था. उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने अपने पसंदीदा संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर सचिन का नाम रखा था. 1983 में जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था, तब सचिन ने भी भारत के लिए क्रिकेट खेलना का सपना देखा और उसको सच भी कर दिखाया.

पंजाब के खिलाफ मिली हार के लिए इसको जिम्मेदार मानते हैं रोहित शर्मा, कहा...

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने से पहले ही सचिन ने घरेलू क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजा दिया था. उन्होंने अपने रणजी डेब्यू, दिलीप ट्रॉफी डेब्यू और ईरानी कप के डेब्यू पर शतकीय पारियां खेली थी. तेंदुलकर ने 15 नवंबर, 1989 को सिर्फ 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था और 16 नवंबर 2013 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इन 24 सालों के क्रिकेट करियर में सचिन ने वो सब हासिल किया जो आज के दौर में हर एक खिलाड़ी का सपना होता है.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन का अंतरराष्ट्रीय करियर

  • सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी है. 200 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 53.79 की औसत के साथ 15921 रन देखने को मिले और वह 3129 पारियों में 51 शतक और 68 अर्धशतक भी लगाने में सफल रहे.
  • टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने छह दोहरे शतक भी लगाए और उनका सबसे बढ़िया स्कोर नाबाद 248 रन रहा. यह पारी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी.
  • सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 100 शतक लगाए और ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने.
  • 200 टेस्ट मैचों के साथ-साथ उन्होंने सर्वाधिक 463 एकदिवसीय मैच खेले और 44.83 की औसत के साथ 18426 रन बनाने में सफल रहे. इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 69 अर्धशतक और 46 शतक भी देखने को मिले.
  • सचिन तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज है.
  • दिलचस्प बात ये है कि सचिन एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेला है. ये मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाीच 2006 में खेला गया था. इस मैच में सचिन ने 10 रन बनाने से साथ एक विकेट भी निकाला था.
    सचिन तेंदुलकर
    सचिन तेंदुलकर

युवाओं को मौका मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया : राहुल

सचिन की उपलब्धियां

  • मीरपुर में 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक
  • एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा (18426) रन
  • एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा 49 शतक
  • एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (2278)
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (51) शतक टेस्ट
  • क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान (15921)
  • एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज (15)
  • एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच (62)
    सचिन तेंदुलकर
    सचिन तेंदुलकर
  • अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34,000 रन से ज्यादा बनाने का कीर्तिमान
  • किसी एक मैदान पर दो बार वनडे में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड (कोच्ची)
  • 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.