ETV Bharat / sports

'कोच द्रविड़ को बल्लेबाजी क्रम को लेकर कड़े फैसले लेने होंगे'

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:12 PM IST

भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट 113 रनों से जीतने के बाद जोहान्सबर्ग में दूसरा मैच सात विकेट से गंवा दिया. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने 240 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था. ऐसे में एक पूर्व विकेटकीपर ने भारतीय टीम के कोच को सलाह दी है.

saba kareem  पूर्व विकेटकीपर सबा करीम  कोच राहुल द्रविड़  दक्षिण अफ्रीका किक्रेट टीम  कप्तान डीन एल्गर  केएल राहुल  भारतीय क्रिकेट टीम  खेल समाचार  Coach Rahul Dravid  South Africa Cricket Team  Captain Dean Elgar  KL Rahul  Indian Cricket Team  Sports News
saba kareem Statement

नई दिल्ली: भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने शुक्रवार को कहा कि टीम का लगातार अच्छा करते रहना मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. द्रविड़ और टीम प्रबंधक को बल्लेबाजी क्रम को लेकर कड़े फैसले लेने होंगे.

करीम ने यूट्यूब पर खेलनीति पॉडकास्ट के एक शो में कहा, टीम का लगातार बेहतर करना राहुल द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस असंगति का मुख्य कारण यह है कि हम एक टेस्ट मैच में अपनी पूरी ऊर्जा लगा देते हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA: बिन्दुवार समझिए, आखिर दूसरा टेस्ट क्यों हार गया भारत

करीम ने भारतीय टीम के ग्राफ में उतार-चढ़ाव के बारे में बताया, अगर हम ध्यान से विश्लेषण करें, तो हम देख सकते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी एक साथ किसी विशेष टेस्ट मैच के लिए बेहतर हैं. लेकिन एक सीरीज जीतने के लिए आप केवल एक ही मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा सकते हैं. बल्कि पूरी सीरीज में ऐसा करके दिखाना होगा.

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने राहुल पर उठाए सवाल, पुजारा और रहाणे को लेकर हुए गदगद

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता करीम ने द्रविड़ सहित टीम प्रबंधन से सीनियर खिलाड़ियों को रखने या बल्लेबाजी क्रम में नए चेहरों को शामिल करने का आग्रह किया है. तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ, तीसरा और अंतिम मैच 11 जनवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.