ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा की आंख से छलके आंसू तो फैंस ने कहा-'डोंट वरी कप्तान हम हैं तुम्हारे साथ'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 11:45 AM IST

विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस दौरान रोते हुए देखे गए. उनकी आंखों से आंसू साफ छलकते हुए दिखे. रोहित का हौसला बढ़ाने के लिए अब सोशल मीडिया पर फैंस जमकर पोस्ट कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित मैदान पर ही रोते हुए नजर आए. उनकी आंखों से आंसू छलकते हुए पूरे देश ने देखे. रोहित शर्मा ने विश्व कप में एक शानदार कप्तान का रोल निभाया है. उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार 10 में से 10 मैच जीते. इन मैचों में उनकी शानदार कप्तानी के चलते कई बड़ी टीमें उनके सामने घुटने टेक गईं.

रोहित शर्मा का दमदार प्रदर्शन
रोहित ने बतौर बल्लेबाज भी इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 151.61 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 47 रनों की पारी खेली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पांचवे बॉलिंग ऑप्शन ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर रोहित ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट हुए. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 597 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.27 और स्ट्राइक रेट 125.94 का रहा.

रोहित के समर्थन में उतर पूर्व क्रिकेटर्स
रोहित के इस दमदार प्रदर्शन के बाद फैंस ट्रॉफी ना जीत पाने के लिए भी रोहित को दोषी नहीं ठहरा रहे हैं बल्कि वो अपने कप्तान के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े हैं. सोशल मीडिया पर कुछ पूर्व क्रिकेटर्स के साथ-साथ फैंस भी रोहित के समर्थन में उतर आएं हैं और उनका हौसला बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं.

  • Lived by the sword. Died by the sword. What a catch by Travis Head.
    Another tone-setting 40+ for our Skipper.
    Over to the middle-order. #IndvAus #CWC2023Final

    — Aakash Chopra (@cricketaakash) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के लिए लिखा, 'तलवार के दम पर जीते थे. तलवार से मारा गया. ट्रैविस हेड ने क्या कैच पकड़ा. हमारे कप्तान ने क्या शानदार टोन सेट किया. आकाश इस दौरान रोहित का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

  • Rohit Sharma you are incredible 👏

    — Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रोहित का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, 'रोहित शर्मा आप अविश्वसनीय हैं'.

सोशल मीडिया पर फैंस ने किए भावुक पोस्ट

एक्स पर दीप नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मैं रोहित शर्मा का सबसे बड़ा फैन हूं और अगर मैं उन्हें इस तरह देखकर रो रहा हूं तो निश्चित रूप से वो मुझसे ज्यादा रो रहे हैं. हे भगवान, ये आदमी विश्व कप ट्रॉफी का हकदार है.

एक्स पर वर्षा नाम की एक यूजर ने लिखा, इसे स्वीकार करना कठिन है. मैं आपको हमारे विजेता की तरह नहीं देखता हूं. रोते हुए नहीं, रोहित शर्मा मेरे लिए आप सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं.

एक्स पर आयुष नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मुझे ट्रॉफी की परवाह नहीं है रोहित. ट्रॉफी आपसे बड़ी नहीं है, आपकी खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है. आपका ये फैन हमेशा आपके साथ खड़ा था, खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा. आपसे प्यार और आप पर गर्व है कैप्टन रोहित.

  • I Don't Care About Trophy Rohit. Trophy Is Not Bigger Than You, Your Happiness Matters The Most. This Fan Of Yours Always Stood With You, Is Standing And Will Always Stand. Love You And Proud Of You Captain Rohit 🫀

    The LEADER .The GOAT. The LEGEND ❤️👏🏻@ImRo45 #RohithSharma𓃵 pic.twitter.com/3cNQ5Nq6zC

    — Ayush Tiwari (@AyushTiwari_264) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये खबर भी पढ़ें : विश्व कप 2023! विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, जनिए कौन से बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
Last Updated :Nov 20, 2023, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.