ETV Bharat / sports

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी पर रोहित ने ये कहा

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 12:50 PM IST

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. पीठ की चोट के कारण वो चार महीन से टीम में नहीं खेल रहे हैं. उनकी टीम में वापसी कब होगी इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी जानकारी दी है.

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah
Rohit Sharma

नई दिल्ली : भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी है जो टीम से बाहर चल रहे हैं. बुमराह ने पिछले साल सितंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला. उनकी वापसी से भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण में धार आएगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो जल्द ही टीम में शामिल होंगे. रोहित ने उम्मीद जताई कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी दो मैच में टीम में वापसी कर सकते हैं.

बुमराह ने एनसीए में किया अभ्यास
29 साल के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण पिछले टीम में नहीं खेले रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है. हालांकि उन्होंने हालही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास किया है. उनके नेट पर वापसी से मान जा रहा है कि जल्द ही वो टीम इंडिया में भी वापसी कर सकते हैं.

फिट होने के लिए दिया जाएगा पूरा समय
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के बाद कहा, 'मुझे उम्मीद है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे. हम सीरीज के दौरान किसी तरह का जोखिम नहीं ले सकते हैं. बुमराह पीठ की चोट परेशान हैं. एनसीए में फिजियो और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट ले रहे हैं. उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय दिया जाएगा.

आसान नहीं होगी सीरीज-रोहित
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज आसान नहीं होगी. हालांकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मेजबान टीम विश्व की नंबर एक टीम से भिड़ने के लिए तैयार है. हम रैंकिंग को लेकर अधिक चिंतित नहीं हैं. हम मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.

इसे भी पढ़ें- Womens IPL Team Auction : महिला IPL टीमों की नीलामी, 5 फ्रेंचाइजी के लिए 17 कंपनियां लगाएंगी दांव

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला मैच 9-13 फरवरी, नागपुर
दूसरा मैच 17-21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा मैच 1-5 मार्च, धर्मशाला
चौथा मैच 9-13 मार्च, अहमदाबाद

Last Updated : Jan 25, 2023, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.