ETV Bharat / sports

28 सितंबर को पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से भिड़ेगी

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:22 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:49 PM IST

Road Safety World Series from today in Raipur
रायपुर में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

Road Safety World Series from today in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज होने वाला है. सभी टीमें सोमवार को रायपुर पहुंची गई. खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़िया संगीत के साथ किया गया. आयोजकों ने सीरीज के सेमीफाइनल राउंड के मैच तय कर दिए हैं.

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरू हो रहा है. शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन 2 लीग मैच श्रीलंका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच मुकाबला आज खेले जाएगा. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सारी टीमें सोमवार को रायपुर पहुंच चुकी है. भारतीय टीम का रायपुर के निजी होटल में भव्य स्वागत किया गया. Road Safety World Series from today in Raipur

रायपुर में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

रायपुर पहुंची इंडिया लीजेंड्स की टीम: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, नमन ओझा, यूसुफ पठान, इरफान पठान समेत तमाम दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पहुंचे. इंडिया लीजेंड्स के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाड़ी भी रायपुर पहुंचे है. रायपुर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार बसों में सभी खिलाड़ी को नया रायपुर स्थित निजी होटल ले जाया गया. रायपुर के निजी होटल में छत्तीसगढ़ी संगीत और डांस के साथ इंडिया लीजेंड्स का स्वागत किया गया. Sri Lanka Legends vs Bangladesh Legends Match

सेमीफाइनल राउंड के मैच तय: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल राउंड के मैच आयोजकों द्वारा तय कर दिए गए हैं. 28 सितंबर को पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से भिड़ेगी. 29 सितंबर को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स की टीम वेस्टइंडीज लीजेंड्स से भिड़ेगी. दोनों सेमीफाइनल में विजेता टीम का मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में हारे हुए टीम का तीसरे पोजीशन के लिए भी मुकाबला फाइनल मुकाबले के पहले 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.

एशिया कप की हार व ऑस्ट्रेलिया पर जीत के ये हैं 6 सबक, टी 20 वर्ल्ड कप 2022 जीतना हो तो देना होगा ध्यान

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कुल 8 टीमें ले रही हिस्सा: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, न्यूजीलैंड लीजेंड्स , ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स है. लगभग सारी टीमें रायपुर पहुंच चुकी है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोज सुबह अलग अलग टीमें प्रैक्टिस करने पहुंच रही है.

रायपुर में होने वाले मैच

• 27 सितंबर श्रीलंका लीजेंड्स वर्सेस बांग्लादेश लीजेंड्स शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 3:30 PM

• 27 सितंबर इंग्लैंड लीजेंड्स वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 7:30 PM

• 28 सितंबर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज फर्स्ट सेमीफाइनल शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 7:30 PM

• 29 सितंबर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सेकंड सेमीफाइनल शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 7:30 PM

• 1 अक्टूबर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज फाइनल शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 7:30 PM

Last Updated :Sep 27, 2022, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.