ETV Bharat / sports

Rituraj Gaikwad : पति-पत्नी मराठी फिर भी शादी में दिखी तमिलनाडु की झलक, ये थी वजह

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 1:29 PM IST

Rituraj Gaikwad Utkarsha Pawar Engagement Photo : सीएसके के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. ऋतुराज और उनकी वाइफ उत्कर्षा पवार दोनों महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद भी इस कपल की शादी में साउथ कल्च की झलक साफ दिखाई दी है. अब ऐसा क्यों है इसको जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Rituraj Gaikwad Utkarsha Pawar Photo
ऋतुराज गायकवाड़ वाइफ उत्कर्षा पवार फोटो

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी शादी एक सीक्रेट से पर्दा उठाया है. ऋतुराज और उनकी वाइफ उत्कर्षा पवार दोनों ही महाराष्ट्र के रहने वालें हैं. ऋतुराज-उत्कर्षा की वेडिंग में साउथ कल्चर की झलक देखकर फैंस कन्फ्यूज हो गए थे. अब ऋतुराज ने अपने प्रशंसकों को सबकुछ साफ-साफ बता दिया है. CSK के इस सलामी बल्लेबाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की है और इसको एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. इस पोस्ट के कैप्शन ने सब कुछ क्लीयर कर दिया है.

ऋतुराज ने बताई वजह
सोमवार 12 जून को CSK के धुरंधर खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम से कुछ फोटो शेयर की थी. इन तस्वीरों में ऋतुराज गायकवाड़ अपनी पत्नी उत्कर्षा पवार संग नजर आ रहे हैं. ये फोटो ऋतुराज-उत्कर्षा रिंग सेरेमनी की हैं. लेकिन इससे पहले 3 जून को ऋतुराज ने उत्कर्षा संग सात फेरे लेकर महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में शादी रचाई थी. उसके बाद इन फोटो को गायकवाड़ ने एक राज से पर्दा उठाने के लिए शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनकी वाइफ उत्कर्षा ने शादी के फंक्शन को साउथ कल्चर और चेन्नई के लोगों को समर्पित करने का डिसीजन लिया था. उत्कर्षा ने ऐसा करके चेन्नई के लोगों के प्रति अपना सम्मान जताना चाहती थी. क्योंकि इन लोगों ने ऋतुराज के IPL करियर की शुरुआत में काफी सपोर्ट किया था.

Rituraj Gaikwad Utkarsha Pawar Engagement Photo
ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा पवार की सगाई की फोटो

ऋतुराज का इमोशनल पोस्ट
ऋतुराज गायकवाड़ ने तस्वीरों के साथ एक प्यारा मैसेज भी लिखा है 'अब मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा उत्कर्षा हैं. यहां मेरी लाइफ की नई इनिंग की शुरू होने जा रही है. उत्कर्षा ने फैसला किया था कि हम पारंपरिक महाराष्ट्रियन सगाई को चेन्नई के लोगों और साउथ की संस्कृति को समर्पित करेंगे. चेन्नई और CSK का मेरे जीवन में क्या महत्व है यह उत्कर्षा को पता है. यह पल मेरे लिए काफी खास रहा है. आपको ढेर सारा प्यार उत्कर्षा.

Rituraj Gaikwad Utkarsha Pawar Photo
ऋतुराज गायकवाड़ वाइफ उत्कर्षा पवार

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 14, 2023, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.