ETV Bharat / sports

IND vs AUS Test series : मैदान पर वापसी को तैयार हैं जडेजा, सुनाई 5 महीनों की दर्दभरी दस्तां

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 8:09 AM IST

Ravindra Jadeja : भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. चोटिल होने की वजह से करीब 5 महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे. जडेजा ने अपने पिछले पांच महीनों का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

Ravindra Jadeja
रवींद्र जडेजा

Border Gavaskar Trophy : नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया में फिर से लौटने पर खुशी जाहिर की है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जडेजा ने बताया कि वो मैदान पर फिर से उतरने के लिए कितने एक्साइटेड हैं. करीब पांच महीनों से जडेजा चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. अब रिकवरी के बाद नेशनल टीम में खेलने का मौका पाकर जडेजा काफी खुश हैं.

बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जडेजा ने बताया कि पांच महीनों तक टीम से दूर रहना कितना मुश्किल होता है. सितंबर 2022 में जडेजा अपने दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद रेस्ट कर रहे थे. अब वह पूरी तरह से फिट हैं और ग्राउंड पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 'बहुत उत्साहित हूं और वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि पांच महीने से ज्यादा समय के बाद, मैंने भारतीय जर्सी पहनी है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे फिर से भारत के लिए खेलने का मौका मिल रहा है. मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा था कि मैं कब फिट होऊंगा और भारत के लिए खेल पाऊंगा.'

उसके बाद जडेजा ने अपने दाहिने घुटने की सर्जरी कराने का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि वे कहीं न कहीं घुटने के साथ संघर्ष कर रहे थे और अब उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी. वहीं, डॉक्टर ने जडेजा को टी20 वर्ल्डकप से पहले सर्जरी करने की सलाह दी थी, लेकिन अगर वह ऐसा करते तो विश्वकप खेलने का बहुत कम चांस था. उसके बाद वहां रिहैब और ट्रेनिंग करना भी काफी कठिन था. रवींद्र जडेजा दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद मेन्स टी20 वर्ल्डकप, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे के साथ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए.

पढ़ें- ILT20 league 2023: दुबई कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे पठान, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Last Updated : Feb 6, 2023, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.