ETV Bharat / sports

Ravindra Jadeja Records : रविन्द्र जडेजा बने हैं देश के नंबर 1 बाएं हाथ के स्पिनर, हर फारमेट में सबसे आगे

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 2:20 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलते हुए ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने एक नया कीर्तिमान बनाते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का स्पिनर बनने का गौरव हासिल कर लिया है..

Ravindra Jadeja Records in WTC Final 2023
रविन्द्र जडेजा

लंदन : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर बन चुके रविन्द्र जडेजा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मैच के तीसरे दिन एक खास उपलब्धि हासिल की. वह ऐसा ऐसा करने वाले देश के बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बन चुके हैं. स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हैड को आउट करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए देश के जाने माने खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी से भी आगे निकल गए हैं.

  • Most wicket as a left-arm spinner for India in Tests - Jadeja.

    Most wickets as a left arm spinner for India in ODI - Jadeja.

    Most wickets as a left arm bowler for India in T20I - Jadeja. pic.twitter.com/4Je0QgnfOE

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जा रहा है कि रविन्द्र जडेजा ने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ डाला है और उनसे आगे निकल गए हैं. बिशन सिंह बेदी ने 67 मैचों में 266 विकेट चटकाए थे, जबकि रविंद्र जडेजा के अब 65 मैचों में 267 विकेट हो गए हैं.

तीसरे दिन के खेल तक दूसरी पारी में 4 विकेट खोने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 296 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया ऑलराउंडर और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने टेस्ट मैचों के साथ-साथ वन-डे व टी-20 मैचों में भी सबसे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 174 वन-डे मैचों में 191 विकेट ले चुके हैं, जबकि 64 टी-20 मैचों में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 51 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस तरह से देखा जाए तो वह तीनों फारमेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन चुके हैं.

इसे भी देखें..

Last Updated : Jun 10, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.