ETV Bharat / sports

IPL vs PSL: पाकिस्तानी क्रिकेट लीग आईपीएल की नकल करने का मन बना रहा

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 6:06 PM IST

Ipl Auction Model  Pakistan Super League  Pcb President Ramiz Raja  ACC meeting  एसीसी बैठक  रमीज राजा  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  Ramiz Raja Start Auction Model
Pcb President Ramiz Raja

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा ने बड़ा दिया है. उन्होंने पीएसएल में कई बड़े बदलाव का मन बनाया है.

कराची: भारत की रूचि नहीं होने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने कहा है कि वह चार देशों के एक दिवसीय टूर्नामेंट के बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से 19 मार्च को दुबई में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में बात करेंगे.

रमीज ने नेशनल स्टेडियम पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी हों. उन्होंने कहा कि इसका मकसद यह था कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ अधिक खेलने का मौका मिले और आईसीसी के अन्य सदस्य देशों का राजस्व बढ़े.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को Power Hitting सिखाएंगे साउथ अफ्रीकी पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल

उन्होंने कहा, मैं दुबई में एसीसी बैठक के दौरान सौरव गांगुली से इस बारे में बात करूंगा. हम दोनों पूर्व कप्तान और खिलाड़ी रह चुके हैं और हमारे लिए क्रिकेट सियासत से अलग है. उन्होंने कहा, अगर भारत राजी नहीं भी होता है तो आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ तीन देशों का टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा सकता है. रमीज ने यकीन जताया कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप खेलने पाकिस्तान आएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के नए सहायक कोच बने शेन वॉटसन

उन्होंने कहा, मुझे लगता कि वे आएंगे. अगर वे नहीं आते हैं तो हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही रमीज के प्रस्ताव को यह कहकर खारिज कर चुके हैं कि भारत का मकसद खेल का वैश्वीकरण है और अल्पकालिक वित्तीय फायदे नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.