ETV Bharat / sports

'नई पिचों की स्थापना से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फायदा होगा'

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 12:25 PM IST

Rameez Raja Statement  रमीज राजा  पीसीबी चीफ  rameez raja  PCB chief  Sports News  नई पिचों की स्थापना  घरेलू खिलाड़ी  क्रिकेट समाचार  अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी  Sports Reaction  domestic players  international players  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  पीसीबी
Rameez Raja Statement

पीसीबी चीफ रमीज राजा ने नई पिचों की स्थापना के लिए जोर दिया है. साथ ही साथ नई पिचों के बनने से क्या फायदा होगा, इसको भी बताया है.

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने रविवार को कहा कि नई पिचों की स्थापना से क्रिकेटरों को घरेलू के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी फायदा होगा. पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन के मसौदे के इतर पीसीबी ने देश में दो नई पिचों को बनाने और स्थापित करने के लिए आरिफ हबीब समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

उन्होंने कहा, नई पिचों की स्थापना निश्चित रूप से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर हमारे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. पिछले कुछ साल में, हमने अतिरिक्त उछाल और गति वाली पिचों पर संघर्ष किया है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुछ पिचें प्रदान करती हैं.

यह भी पढ़ें: जब आप भारत के लिए खेलोगे तो दबाव हमेशा रहेगा : रोहित शर्मा

राजा ने एक बयान में कहा, प्रतिभा और क्षमता के बावजूद, हमने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. जबकि न्यूजीलैंड में हमने कुछ अच्छा नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: Formula One: मैक्स ने हैमिल्टन को पछाड़ चैंपियनशिप का खिताब जीता

पीसीबी अध्यक्ष बनने से पहले भी, राजा पाकिस्तान में नई पिचों को शुरू करने के मुखर समर्थक रहे हैं. समझौते के अनुसार, आरिफ हबीब समूह कराची के नया नाजिमाबाद क्रिकेट स्टेडियम में इन पिचों को स्थापित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.