ETV Bharat / sports

Rajasthan : जयपुर की प्रिया पूनिया का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में लेंगी हिस्सा

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:50 PM IST

Rajasthan Player Priya Punia
राजस्थान की खिलाड़ी प्रिया पुनिया

राजस्थान की राजधानी जयपुर की प्रिया पूनिया का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगा. टी-20 और ओडीआई मैच के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में प्रिया पूनिया का भी चयन हुआ है. इस मौके पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

जयपुर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. बांग्लादेश में तीन टी-20 और एकदिवसीय मुकाबलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में राजस्थान की राजधानी जयपुर की प्रिया पूनिया का भी चयन हुआ है. 9 जुलाई को मीरपुर में खेले जाने वाले मुकाबले में प्रिया पूनिया को जगह दी गई है.

उपलब्धि से पूरा परिवार खुश : प्रिया फिलहाल कर्नाटका से खेल रही हैं. बीते दिनों उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी हासिल कर ली थी. इससे पहले प्रिया पूनिया 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा चुकी हैं. उन्होंने भारतीय टीम तक का सफर तय करने से पहले खासा मेहनत की है. प्रिया पूनिया के पिता सुरेंद्र पूनिया के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ उनकी बेटी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. फिलहाल इस उपलब्धि से पूरा परिवार खुश है.

  • चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव जनाऊ खारी की निवासी प्रिया पूनिया जी का देश की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर हार्दिक शुभकामाएं। आप अपने खेल से देश और प्रदेश का नाम रोशन करें और आपको भरपूर कामयाबी मिले। pic.twitter.com/hUTK96oRD8

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) December 22, 2018 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. WCPL 2023 : ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी

सात साल की उम्र में खेलने लगी क्रिकेट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दाएं हाथ की बल्लेबाज प्रिया पूनिया भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. उनके पिता ने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए एक वक्त घर तक बेच दिया था. प्रिया 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं. 2021 में उन्होंने राजस्थान छोड़कर कर्नाटक से खेलना शुरू कर दिया था. प्रिया पूनिया ने बताया था कि अपने करियर की शुरुआती दिनों में उनके पिता की नौकरी अलग-अलग जगहों पर होने के कारण वे ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थीं. बाद में उनके पिता ने अपना घर बेचकर चौमूं कस्बे के नजदीक खेत पर क्रिकेट का मैदान बनवाया, जहां वे लगातार प्रैक्टिस कर रही हैं.

  • राजस्थान की प्रतिभावान खिलाड़ी एवं चूरू की बेटी प्रिया पूनिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 मार्च से शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/hHwzL1SxFz

    — Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) February 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहतीं हैं प्रिया : प्रिया पूनिया का जन्म चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के जन्म खारी गांव में हुआ था. प्रिया ने कोरोना महामारी में अपनी मां को खो दिया था. उनके भाई राहुल भी अपनी बहन से प्रेरणा लेकर क्रिकेटर बनना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रिया पूनिया खासा एक्टिव रहती हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनकी हजारों में फैन फॉलोइंग है.

  • प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर प्रिया पुनिया ने आज आवास पर मुलाकात की ! राज्य की बेटी का अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करना हम सब के लिए गर्व का विषय है !@RLPINDIAorg pic.twitter.com/55SmsChnDN

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Asian Games 2023 : राजस्थान की पहली महिला मुक्केबाज अरुंधति चौधरी एशियाई खेलों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

इन नेताओं ने किया ट्वीट : राजस्थान की बेटी की क्रिकेट जगत में कामयाबी को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा देखने को मिली. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में प्रिया के चयन पर शुभकामनाएं दी. पायलट ने उम्मीद जताई कि खेल से वे देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी और उन्हें भरपूर कामयाबी मिलेगी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी प्रिया पूनिया की टीम इंडिया में चयन होने पर खुशी जताई और उन्हें शुभकामनाएं दी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी प्रिया पूनिया को हार्दिक बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.