ETV Bharat / sports

कोहली की कप्तानी को लेकर राहुल की बड़ी प्रतिक्रिया

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:59 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कप्तानी विवाद के बीच साउथ अफ्रीका में है. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले इस बारे में सवाल पूछे जाने पर बेहद तीखा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, कप्तानी को लेकर कोई भी बातचीत टीम का अंदरूनी मामला है. यह मीडिया या पब्लिक के लिए नहीं है.

Rahul Dravid Statement  Rahul Dravid  Sports News  Sports hindi News  Internal talks  captaincy  विराट कोहली  राहुल द्रविड़  भारत की कप्तानी  खेल समाचार  मीडिया  Media  Virat Kohli captaincy
Rahul Dravid Statement

सेंचुरियन: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं से हुई किसी तरह की बातचीत का ब्यौरा देने से शनिवार को यह कहकर इनकार कर दिया कि यह मीडिया के जानने के लिए नहीं है.

आम तौर पर किसी सीरीज के शुरूआती टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान मीडिया से रूबरू होते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले द्रविड़ प्रेस कांफ्रेंस में आए. कोहली ने टी-20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और बाद में वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंप दी गई.

यह भी पढ़ें: Boxing Day: क्या होता है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?

राहुल द्रविड़ ने कहा, यह चयनकर्ताओं का काम है और उनसे मेरी क्या बातचीत हुई या नहीं हुई, मैं उसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा, यह उसका समय और स्थान नहीं है. वैसे भी मेरी जो भी बातचीत हुई है, वह मीडिया तक तो नहीं आने वाली. मैं किसी को नहीं बताऊंगा कि क्या बात हुई है.

दस दिन पहले कोहली ने जब रवानगी से पहले इस मसले पर बात की थी तो बड़ा विवाद पैदा हो गया था. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस दावे को सरेआम खारिज किया कि उन्हें टी-20 टीम की कप्तानी जारी रखने के लिए कहा गया था.

यह भी पढ़ें: कोहली की निगाहें अंतिम किला जीतने पर, लेकिन ये है परेशानी का सबब

बता दें कि कोहली ने कहा था कि बीसीसीआई में उनसे किसी ने टी-20 कप्तान बने रहने के लिए नहीं कहा था. भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कोहली के जुनून की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा, विराट ने एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में बड़ी भूमिका निभाई है. वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट से प्रेम है और जो अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन करेगा जिससे टीम को भी फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.