ETV Bharat / sports

ICC Test Bowler Ranking : अश्विन के प्वाइंट्स हुए कम, फिर भी नंबर 1 पोजीशन पर कब्जा, एंडरसन दे रहे बराबर फाइट

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 5:06 PM IST

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 1 मार्च को जेम्स एंडरसन को पछाड़ते हुए एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलर रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे. उस दौरान उनकी 864 रेटिंग थी. जबकि जेम्स एंडरसन की 859 रेटिंग थी. अब अश्विन की रेटिंग में कमी देखी गई है.

r ashwin
रविचंद्रन अश्विन

नई दिल्लीः आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने आईसीसी टेस्ट बॉलर की नई रैंकिंग जारी की है. नई बॉलर रैंकिंग में भी भारत के आर अश्विन नंबर वन पोजीशन पर बने हुए हैं. हालांकि उनके रेटिंग जरूर कम हुए हैं. वह अब इंग्लैंड के तेज बॉलर जेम्स एंडरसन के बराबर 859 रेटिंग पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ जेम्स एंडरसन भी 859 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. हाल ही में 1 मार्च 2023 को ताजा जारी हुई आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में आर अश्विन ने जेम्स एंडरसन को पछाड़ते हुए नंबर वन पर कब्जा किया था. हालांकि, उस दौरान अश्विन का रेटिंग 864 था. लेकिन अब उनकी रेटिंग में 5 प्वाइंट्स की कमी देखी गई है.

r ashwin
आईसीसी मेन्स की टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में आर अश्विन नंबर वन.

वहीं, ताजा जारी हुई रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 849 रेटिंग के साथ बने हुए हैं. वहीं, चौथे नंबर पर 807 रेटिंग के साथ कागिसो रबाडा कब्जा जमाए हुए हैं. पांचवें नंबर पर शाहीन अफरीदी 787 रेटिंग के साथ कायम हैं. छठे नंबर पर भारत के चोटिल जसप्रीत बुमराह 787 रेटिंग के साथ हैं. हालांकि चोट के कारण वह पिछले काफी महीनों से क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं. वहीं, सातवें नंबर पर ओली रॉबिन्सन 785 रेटिंग, आठवें नंबर पर रवींद्र जडेजा 772 रेटिंग, नौवें नंबर पर नाथन लियोन 769 रेटिंग और 10वें नंबर पर काइल जैमीसन 757 रेटिंग के साथ कब्जा जमाए हुए हैं.

बता दें कि फिलहाल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के 3 टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें 2 मैच भारत और 1 मैच ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है. सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से खेला जाएगा. भारत सीरीज पर बढ़त बनाने के साथ ही मैच जीतने के लिए उतरेगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया मैच जीतकर सीरीज 2-2 की बराबर करना चाहेगा. अभी तक हुए तीनों टेस्ट मैच में दोनों टीम 3 दिन से ज्यादा नहीं खेल पाई है. अहमदाबाद में होने जा रहे मैच में पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस भी मैच का लुत्फ उठाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ेंः ICC Test Bowler Ranking: टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बने आर अश्विन, इंग्लैंड के एंडरसन को पछाड़ा

Last Updated : Mar 8, 2023, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.