ETV Bharat / sports

IPL 2022: KKR & RCB मैच के बाद पॉइंट टेबल के बदले समीकरण

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:48 PM IST

cricket news  IPL 2022  IPL Point table  IPL playoff  Rajasthan royals  Indian premier league  Sports and Recreation  Sports news
IPL 2022 Point table

आईपीएल 2022 के अंकतालिका में अब टीम के फैंस की दिलचस्पी बढ़ रही है. क्योंकि इस बार मुकाबला आठ नहीं बल्कि 10 टीमों के बीच है. बुधवार को बैंगलोर और कोलकाता की टीमों के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव हुए.

हैदराबाद: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को तीन विकेट से हराकर पॉइंट टेबल के समीकरण को बदल दिया है.

बता दें कि पॉइंट टेबल में इस मैच के बाद भी राजस्थान रॉयल्स का पहले स्थान पर राज जारी है. अपने पहले मैच में बड़ी जीत से राजस्थान रॉयल्स की टीम 3.050 की बेहतरीन नेट रनरेट के साथ मौजूद है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 0.914 की रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम बनी हुई है. पंजाब किंग्स की नेट रनरेट 0.697 है. अब केकेआर 5वें स्थान पर खिसक गई है, तो वहीं चौथा स्थान गुजरात टाइटंस ने हासिल कर लिया है. गुजरात टाइटंस की 0.286 की रनरेट और केकेआर की रनरेट 0.093 की है.

cricket news  IPL 2022  IPL Point table  IPL playoff  Rajasthan royals  Indian premier league  Sports and Recreation  Sports news
IPL 2022 Point table

आईपीएल में हर मैच के बाद पॉइंट टेबल में उथल-पुथल होना शुरू हो चुका है. जहां बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के हराकर 8वें पायदान से सीधे छठे पायदान पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज की भविष्यवाणी, कहा- ये टीम ही बनेगी IPL 2022 की चैंपियन

आरसीबी के अब दो मैच में एक जीत और 1 हार के साथ 2 अंक हो गए हैं. उनकी नेट रनरेट कुछ खास सुधर नहीं सका, जो अभी भी माइनस में चल रहे हैं. आरसीबी का नेट रनरेट -0.048 है. वहीं इसके बाद पॉइंट टेबल में लखनऊ 7वें, सीएसके 8वें, मुंबई 9वें और सनराइजर्स 10वें नंबर की टीम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.