ETV Bharat / sports

पीएम मोदी ने लिखी मिताली को चिट्टी, ट्वीट कर खिलाड़ी ने किया अभिवादन

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 5:34 PM IST

Mithali Overwhelmed By Praise Of Pm Modi  pm narendra modi  narendra modi  narendra modi letter to mithali  mithali raj  modi congratulate mithali  mithali raj  pm letter to mithali  mithali raj letter  Sports and Recreation  Sports News  Cricket News
Mithali Overwhelmed By Praise Of Pm Modi pm narendra modi narendra modi narendra modi letter to mithali mithali raj modi congratulate mithali mithali raj pm letter to mithali mithali raj letter Sports and Recreation Sports News Cricket News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को चिट्टी लिखकर उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिए बधाई दी है. पीएम ने उनके द्वारा किए गए समाजिक कार्यों को लेकर भी उनकी प्रशंसा की है. वहीं, मिताली ने ट्वीट कर कहा, यह सम्मान और गर्व की बात है.

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने शनिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल में उनके योगदान को लेकर की गई प्रशंसा से अभिभूत हैं. पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और कहा था कि वह कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं.

मिताली ने ट्वीट किया, यह सम्मान और गर्व की बात है कि जब किसी को हमारे प्रधानमंत्री से इतना प्रोत्साहन मिलता है, जो मेरे अलावा लाखों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं. क्रिकेट में मेरे योगदान के लिए उनके द्वारा कहे गये प्रोत्साहन भरे शब्दों से मैं अभिभूत हूं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैं इसे हमेशा इसे संजोकर रखूंगी. अपनी अगली पारी के लिए मैं काफी प्रोत्साहित महसूस कर रही हूं और भारतीय खेलों के विकास के योगदान में हमारे माननीय प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी.

  • It’s a matter of singular honour & pride when one receives such warm encouragement from our Hon'ble PM Shri @narendramodi ji, who is a role model & inspiration for millions including me. I am overwhelmed by this thoughtfully worded acknowledgment of my contribution to cricket. pic.twitter.com/cTmqB6ZdNT

    — Mithali Raj (@M_Raj03) July 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, मिताली ने 232 मैचों में 50 से ज्यादा के औसत से 7 हजार 805 वनडे रन जोड़े हैं. उन्होंने 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 हजार 364 रन और 12 टेस्ट में एक शतक और चार अर्धशतकों से 699 रन बनाए हैं. मिताली ने अपने करियर का अंत वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी के तौर पर किया. वह दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स से 1 हजार 813 रन आगे थीं.

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup: सविता को उम्मीद, हॉकी मैच देखने आएंगे नीदरलैंड में बसे भारतीय

मिताली ने 23 साल के करियर के बाद संन्यास लिया. प्रधानमंत्री ने उन्हें लिखे पत्र में लिखा, आपके दो दशक से अधिक समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. आपने में शानदार प्रतिभा, दृढ़ता और परिवर्तन लाने की ललक है, जो सालों तक बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जरूरी होती है. इस उत्साह ने सिर्फ आपकी ही मदद नहीं की, बल्कि इससे आपने कई उभरते हुए कई खिलाड़ियों की मदद भी की.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए दुनिया भर के क्रिकेटर्स

उन्होंने कहा, आपके करियर को देखने का एक तरीका संख्या के माध्यम से है. आपके लंबे खेल करियर के दौरान ऐसे कई रिकॉर्ड हैं, जो आपने तोड़े और साथ ही कई रिकॉर्ड बनाए भी. ये उपलब्धियां आपकी काबिलियत बयां करती हैं, जिसमें महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष रन स्कोरर होना भी शामिल है. उन्होंने लिखा, लेकिन साथ ही आपकी सफलता आंकड़ों और रिकॉर्ड से परे है. आप ट्रेंड बनाने वाली ऐसी एथलीट हो, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े और आप अन्य के लिये प्रेरणा की शानदार स्रोत हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.