ETV Bharat / sports

देहरादून पर चढ़ा लीजेंड्स लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फीवर, आज से गेल-हरभजन जैसे खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 2:24 PM IST

Legends League T20 cricket tournament in dehradun देहरादून लीजेंड्स लीग टी20 क्रिकेट के फीवर में जकड़ चुका है. विभिन्न टीमों के दिग्गज खिलाड़ी देहरादून पहुंचकर दून वैली के फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके क्रिकेट प्रेमियों को लुभा रहे हैं. हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, शेन वॉटसन और यूनिवर्सल क्रिकेट बॉस क्रिस गेल लीजेंड लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने आ चुके हैं. लीजेंड लीग टी20 क्रिकेट के देहरादून के मैच आज से शुरू हो रहे हैं.

Legends League T20 cricket tournament
लीजेंड्स लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट

देहरादून: 24 नवंबर से देहरादून में होने जा रहे लीजेंड लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों के लिए देहरादून का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अब पूरी तरह से अपनी रंगत में वापस लौट चुका है. लीजेंड लीग के तमाम बड़े खिलाड़ियों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

देहरादून में लीजेंड लीग टी20 क्रिकेट की फीवर: देहरादून में होने वाले लीजेंड लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों को लेकर देहरादून में क्रिकेट का फीवर हाई हो चुका है. क्रिकेट जगत के अपने समय के तमाम बड़े खिलाड़ी और लीजेंड लीग के आयोजक देहरादून पहुंच चुके हैं.

Legends League T20 cricket tournament
क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल भी देहरादून पहुंचे हैं

देहरादून का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी एक बार फिर से अपनी पूरी रंगत में नजर आ रहा है. रांची से रवाना हुए तमाम खिलाड़ियों ने देहरादून पहुंचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी फोटो अपडेट की हैं.

Legends League T20 cricket tournament
देहरादून में क्रिस गेल

देहरादून पहुंच रहे खिलाड़ी पोस्ट कर रहे तस्वीरों, वीडियो: टूर्नामेंट खेलने पहुंचे खिलाड़ियों ने उत्तराखंड की दून वैली की सुंदर वीडियो के साथ अपने सुखद एहसास भी साझा किए. आपको बता दें कि बुधवार शाम 6:00 बजे से देहरादून के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में LLC T20 टूर्नामेंट के तहत भीलवाड़ा किंग और मणिपुर टाइगर की टीमें आपस में भिड़ी थी. वहीं इससे पहले मैदान में आखिरी चरण की तैयारी चल रही है.

Legends League T20 cricket tournament
अगले तीन दिन देहरादून में दिग्गज खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे

ये दिग्गज पहुंचे देहरादून: मणिपुर टाइगर की टीम से हरभजन सिंह पहले ही देहरादून पहुंच चुके थे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. इसके अलावा उनकी पूरी टीम देहरादून पहुंच चुकी है. देहरादून में मणिपुर टाइगर की टीम ने प्रैक्टिस मैच भी खेला.

Legends League T20 cricket tournament
लीजेंड्स लीग खेलने आ रहे खिलाड़ियों को देहरादून पसंद आया

हरभजन की टीम से मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा सहित अन्य खिलाड़ी भी देहरादून पहुंच चुके हैं. वहीं भीलवाड़ा किंग्स की टीम से इरफान पठान, यूसुफ पठान, शेन वॉटसन सहित अन्य खिलाड़ी भी देहरादून पहुंच चुके हैं.

Legends League T20 cricket tournament
देहरादून की फोटो पोस्ट करके खिलाड़ी बढ़ा रहे क्रेज

इसी बीच गुजरात टाइटन की टीम के साथ उनके धमाकेदार खिलाड़ी क्रिस गेल भी देहरादून पहुंच चुके हैं. गेल की देहरादून एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं.

Legends League T20 cricket tournament
देहरादून में आज से लीजेंड्स लीग टी20 क्रिकेट का फीवर
ये भी पढ़ें: Legends League T20 Cricket 2023: 18 नवंबर से शुरू होंगे क्रिकेट के महामुकाबले, देहरादून में होंगे 3 मैच, ये दिग्गज खेलेंगेये भी पढ़ें: दून घाटी में होगी चौके-छक्कों की बारिश, LLC खेलने पहुंचे क्रिकेट लीजेंड्स, भज्जी बोले- कमाल का शहर है, जमकर खाउंगा स्ट्रीट फूड
Last Updated : Nov 24, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.