ETV Bharat / sports

पाक के शीर्ष क्रिकेटरों ने एक शर्त पर केंद्रीय अनुबंध पर किए साइन

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 1:05 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा खिलाड़ियों को एक सप्ताह पहले ही अनुबंध की कॉपी भेज दी गई थी, लेकिन खिलाड़ियों ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए थे. जब अनुबंध में बदलाव किए गए, तब खिलाड़ियों ने उसे स्वीकार कर लिया.

Pakistan Cricket Team Central Contract  PCB Central Contract  pakistans top cricketers signed  Pakistan cricket board  PCB  Babar Azam  Shaheen Shah Afridi  Mohammad Rizwan  पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों ने केंद्रीय अनुबंध पर किए हस्ताक्षर  बाबर आजम  शाहीन शाह अफरीदी  मोहम्मद रिजवान  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  पीसीबी केंद्रीय अनुबंध
Pakistan Cricket Team

कराची: कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान समेत शीर्ष क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के संशोधित केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिए हैं. हालांकि कई खंडों में बदलावों पर सफलतापूर्वक बातचीत करने के बाद ही खिलाड़ियों ने यह फैसला लिया है. पाकिस्तान बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों को एक सप्ताह पहले ही अनुबंध की कॉपी भेज दी गई थी लेकिन खिलाड़ियों ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए थे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों ने नीदरलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले इस शर्त पर हस्ताक्षर किए कि वे सितंबर में एशिया कप के बाद कुछ उपबंधों पर चर्चा करेंगे.

सीनियर खिलाड़ियों ने अनुबंध के कुछ पहलुओं पर आपत्ति दर्ज की थी. इनमें विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी प्रक्रिया भी शामिल है. इसके अलावा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की प्रतियोगिताओं में छवि से जुड़े अधिकारों और ऐसी प्रतियोगिताओं में भागीदारी शुल्क पर भी अधिक जानकारी चाहते हैं. पीसीबी ने 2022-23 के सत्र के लिए 33 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध की सूची में रखा था.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली ने शुरू की ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.