ETV Bharat / sports

Kamran Akmal : पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 1:07 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें राष्ट्रीय चयन समिति में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. 41 साल के कामरान अकमल ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया गया है. पाकिस्तानी क्रिकेट में मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी को निभाने के चलते संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि कोचिंग को पेश के तौर पर अपना लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चयनकार्ता बनने के बाद आप क्रिकेट खेलने पर अपना फोकस नहीं कर सकते हैं.

कामरान अकमल ने 2017 तक पाकिस्तान के लिए 268 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. उसके बाद भी कामरान को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी ने उन्हें बाहर कर दिया था. इसके साथ ही कामरान को विकेटकीपर के रूम में अनुबंधित करने के बजाय उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ के तौर पर रख लिया था. साल 2022 में कामरान ने पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. 2017 तक कामरान पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है.

कैसा है कामरान का करियर
कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट मुकाबलों में 30.79 की औसत से 2648 रन स्कोंर किए हैं. 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 119.64 के स्ट्राइक रेट से 987 बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 26.1 की औसत से 3236 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 11 इंटरनेशनल सेंचुरी और 27 फिफ्टी जड़ी है. इसके अलावा टेस्ट मैच में 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में उन्होंने 5 सेंचुरी और 10 फिफ्टी और टी20 इंटरनेशनल में 5 जड़ी हैं. पाकिस्तान के लिए कामरान ने वनडे क्रिकेट मैच आखिरी बार 2017 में गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. बतादें कि कामरान अकमल के नाम पाकिस्तानी सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज का खिताब दर्ज हैं. उन्होंने जल्मी टीम के लिए 2016 से 2022 तक क्रिकेट खेला है, जिसमें उन्होंने 27.38 और 136.94 की स्ट्राइक रेट से तीन सेंचुरी और 12 फिफ्टी लगाई हैं.

पढ़ें- Match Fixing in Pakistan : पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग, जानिए किस गेंदबाज पर लगा बैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.