ETV Bharat / sports

Babar Azam Viral Video : पाक क्रिकेटर कप्तान का अश्लील वीडियो वायरल, छिन सकती है कप्तानी ?

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 3:57 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनके कुछ पर्सनल वीडियो और फोटो बताकर वायरल ( Babar Azam Viral Video ) किए जा रहे हैं. वीडियो में शख्स एक पाक क्रिकेटर की महिला मित्र के आगे डिमांड रख रहे हैं. Pakistan cricket captain Babar Azam .

Babar Azam Video Viral
बाबर आजम का वीडियो वायरल

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करने के बाद जबरदस्त विरोध झेल रहे हैं. उनकी कप्तानी पर भी उंगलियां उठने लगी हैं. दूसरी तरफ बाबर आजम के हनी ट्रैप मामले में फंसने का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर बाबर आजम का नाम लेकर कुछ वीडियो और फोटोज बताकर वायरल किए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो और फोटोज में बाबर आजम हैं. Babar Azam Viral Video .

वीडियो वायरल
ट्विटर पर @niiravmodi अकाउंट से वीडियो और फोटो शेयर किए गए हैं और दावा किया गया है इसमें दिखने वाला शख्स बाबर आजम ही है. वह एक महिला से वीडियो चैट कर रहा है जो कि दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड है. वीडियो के मुताबिक, शख्स महिला के क्रिकेटर बॉयफ्रेंड को टीम से ड्रॉप नहीं करने के एवज में महिला से समझौते की बात कर रहा है. इसके अलावा एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ है. इस स्क्रीनशॉट में यूजर का नाम eish.arajput1 दिख रहा है. वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हांलाकि, अभी तक बाबर आजम की तरफ से इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

  • Babar Azam sexting with gf of another Pakistan cricketer and promising her that her bf won’t be out of team if she keeps sexting with him is just 👎🏿

    I hope allah is watching all this .

    pic.twitter.com/nlKEp55dUB

    — Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाक टीम का खराब प्रदर्शन
बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. एक तरफ पाकिस्तान को अपनी ही सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पाक मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी जल्द ही बाबर को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा सकते हैं. ऐसा हुआ तो हनी ट्रैप मामले के बाद कप्तानी से हाथ धोना बाबर आजम के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः Womens IPL 2023 : भारत के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, टाली T20 लीग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.