ETV Bharat / sports

'स्पॉट फिक्सिंग' की जानकारी नहीं देने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी निलंबित

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 6:01 PM IST

पीसीबी ने उत्तरी क्रिकेट संघ के खिलाड़ी को भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अनुच्छेद 4.7.1 के अंतर्गत निलंबित किया जिसका मतलब है कि वह जांच लंबित रहने तक किसी भी क्रिकेट संबंधित गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता.

pakistan cricket board suspends player over hiding information of spot fixing in national T20 championship
pakistan cricket board suspends player over hiding information of spot fixing in national T20 championship

कराची: पाकिस्तान के एक अंडर-19 खिलाड़ी और प्रथम श्रेणी बल्लेबाज जीशान मलिक को गुरूवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया क्योंकि उन्होंने हाल में समाप्त हुई राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप के दौरान की गयी 'स्पॉट फिक्सिंग' की पेशकश की जानकारी नहीं दी थी.

पीसीबी ने उत्तरी क्रिकेट संघ के खिलाड़ी को भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अनुच्छेद 4.7.1 के अंतर्गत निलंबित किया जिसका मतलब है कि वह जांच लंबित रहने तक किसी भी क्रिकेट संबंधित गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता.

ये भी पढ़ें- सावधान कोहली! 'ये मेरा दिल कह रहा कि हम जीतेंगे'

पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि भ्रष्टाचार रोधी इकाई मलिक को चैम्पियनशिप के मैचों के दौरान ‘स्पॉट फिक्स’ के लिये पेशकश की घटना की जांच कर रही है क्योंकि इसे तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को नहीं बताया गया था.

राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप बुधवार को लाहौर में समाप्त हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.