ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के खिलाफ विलियम्सन हुए रिटायर्ड हार्ट, फिन एलन ने गेंदबाजों की जमकर की पिटाई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 1:27 PM IST

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

Pak vs Nz के बीच दूसरा टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है. हारिस रऊफ, कप्तान शाहीन अफरीदी ने जमकर रन लुटाए. कीवी कप्तान विलियम्सन को बीच मैच में रिटायर्ड हर्ट होना पडा. पढ़ें पूरी खबर....

नई दिल्ली : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि कप्तान शाहीन अफरीदी का यह फैसला उल्टा पड़ गया. क्योंकि न्यूजीलैंड ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों के पिटाई शुरू कर दी. लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड टीम को एक झटका लगा.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन मैच के 11 वें ओवर और टीम के 111 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उस दौरान विलियम्सन 15 गेंदों में 26 रन की तेज तर्रार पारी खेल रहे थे. इससे पहले भी केन विलियम्सन कईं बार मैच के बीच में रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट चुके हैं. विश्व कप 2023 के दौरान भी वह इंजर्ड हो गए थे और उनको कईं मैच मिस करने पड़े थे.

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज एलन फिन शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर रूखा खाते नजर नही आए. उन्होंने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला. हालांकि वह 41 गेदों में 74 रन बनाकर आउट हो गए. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगा डाले. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की आज भी दूसरे टी20 मुकाबले में जमकर पिटाई हुई है. उन्होंने 11 की इकोनॉमी से रन लुटाए. पाकिस्तान के नए नवेले टी20 कप्तान शाहिन शाह अफरीदी ने भी जमकर रन लुटाए.

हालांकि हारिस रऊफ ने अपने चौथे ओवर में वापसी करते हुए एक ओवर में तीन विकेट झटके

पढ़ें पूरी खबर -

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉन मार्श ने किया क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान

विराट ने जोकोविच के साथ संबधों पर की खुलकर बात, जानिए कैसे हुई दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.