ETV Bharat / sports

कोहली के 50वें वनडे शतक पर तेंदुलकर ने कहा, युवा लड़के को 'विराट' खिलाड़ी बनते देखकर खुश हूं

author img

By PTI

Published : Nov 15, 2023, 9:18 PM IST

sachin tendulkar and virat kohli
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली

Sachin Tendulkar on Virat Kohli 50th ODI century : विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में 50वां वनडे शतक जड़कर महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली द्वारा हासिल की गई इस बड़ी उपलब्धि के बाद मास्टर-ब्लास्टर ने खास अंदाज में विराट कोहली को बधाई दी है.

मुंबई : विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में बुधवार को अपने 50वें शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने अपने बधाई संदेश में भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिल्ली के इस खिलाड़ी से पहली मुलाकात को याद किया. तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड बनाया था.

तेंदुलकर ने बताया कि कोहली जब भारतीय टीम में आये थे तब टीम के साथी खिलाड़ियों ने मजाकिया अंदाज में इस खिलाड़ी को तेंदुलकर के पैर छूने के लिए मजबूर किया था.

तेंदुलकर ने कोहली की इस उपलब्धि के बाद 'एक्स' पर लिखा, 'जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तब टीम के अन्य साथियों ने मजाक करते हुए आपसे मेरे पैर स्पर्श करवाए थे. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था. जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है'.

  • The first time I met you in the Indian dressing room, you were pranked by other teammates into touching my feet. I couldn’t stop laughing that day. But soon, you touched my heart with your passion and skill. I am so happy that that young boy has grown into a ‘Virat’ player.

    I… pic.twitter.com/KcdoPwgzkX

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा, 'मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. और इसे सबसे बड़े मंच (विश्व कप सेमीफाइनल में) और अपने घरेलू मैदान पर हासिल करना सोने पर सुहागा है'.

इससे पहले कोहली ने पांच नवंबर को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी तब इस महान बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी थी कि वह अपना 50वां शतक जल्द पूरा करेंगे.

तेंदुलकर ने तब 'एक्स' पर लिखा था, 'शानदार खेल दिखाया विराट. इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे. उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे. बधाई हो'.

कोहली ने कहा कि तेंदुलकर से आगे निकलना उनके लिए सपना सच होने जैसा था. उन्होंने भारतीय पारी के बाद आधिकारिक प्रसारकों से कहा, 'एक बार फिर महान व्यक्ति ने मुझे बधाई दी. यह एक सपने जैसा लगता है. यह सपनों की बात है'.

  • Virat Kohli expressed his emotions after surpassing his hero's Sachin Tendulkar record for the most centuries in ODIs. pic.twitter.com/mm8hyyIkgR

    — CricTracker (@Cricketracker) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'सचिन पाजी वहां स्टैंड्स (दर्शक दीर्घा) में थे. मेरे लिए इसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है. मेरी जीवन साथी (अनुष्का), मेरे नायक (तेंदुलकर) के साथ वानखेड़े में ये सभी प्रशंसक भी मौजूद हैं'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.