ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने चौथे टी20I में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिचेल रहे मैच के हीरो

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 4:44 PM IST

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है. न्यूजीलैंड ने लगातार चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को रौंदा है. इस जीत के साथ न्यजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

daryl mitchell
डेरिल मिचेल

क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हेगले ओवल मैदान पर खेले गए चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस पूरी सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने लचर प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड ने खेल के हर के विभाग में उसे पटखनी दी है. अभी तक खेले गए चारों टी20 मैचों में न्यूजीलैंड ने एकतरफा जीत हासिल की है.

न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 159 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. हालांकि, रनों का पीछे करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 2.4 ओवर में 20 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद अर्धशतक ठोंककर अपनी टीम को जीत दिला दी.

डेरिल मिचेल रहे मैच के हीरो
न्यूजीलैंड के दाएं हात के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 44 गेंद में 72 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके 2 छक्के जड़े. अपनी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया. मिचेल ने फिलिप्स के साथ 93 गेंद में 139 रनों की अटूट साझेदारी निभाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ग्लेन फिलिप्स ने भी 52 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके.

पाकिस्तान की पारी 20 ओवर में (158/5)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा 90 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिला. मोहम्मद नवाज ने भी 9 गेंद में 21 रनों की पारी खेली. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.