ETV Bharat / sports

'बांग्लादेश टीम पिछली हार को भुलाकर अगले मैच की ओर ध्यान केंद्रित करेगी'

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 3:20 PM IST

nigar sultana  India vs Bangladesh  Women World Cup 2022  Women Cricket  Sports News  India Women Cricket Team  Bangladesh Women Cricket Team
nigar sultana Statement

मंगलवार यानी 22 मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश टीम पूरी जोर आजमाइश करेगी. ऐसे में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा, टीम हार को भुलाकर जीत को ओर ध्यान लगाएगी.

हैमिल्टन (न्यूजीलैंड): बांग्लादेश 18 मार्च को होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लीग मैच में वेस्टइंडीज के हाथों मिली करारी हार को भुलाकर अगले मैच की ओर ध्यान केंद्रित किए हुए है, जो भारत के खिलाफ मंगलवार को सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. बांग्लादेश टीम माउंट माउंगानुई में 140 रन के लक्ष्य का पीछा कर तीन गेंद शेष रहते हुए 136 रन पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम चार रन से हार गई.

बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने सोमवार को पुष्टि की है कि भारत को हराना और सेमीफाइनल की उम्मीदें बढ़ाना टीम के दिमाग में हलचल मचाए हुए है. खिलाड़ियों को उम्मीद है कि हम भारत को मैच में करारी शिकस्त देंगे.

यह भी पढ़ें: WWC 2022, Ind vs Ban: पाक को चौंकाने वाले बांग्लादेश से भारत की मंगलवार को होगी टक्कर

कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि अभी हम अगले मैच के बारे में सोच रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच काफी निराशाजनक था, लेकिन अभी भी तीन और खेल बाकी हैं. हम सिर्फ उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और मुझे लगता है कि खिलाड़ी खुद पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही हैं. हम हार नहीं मानेंगे, वे ऐसा सोच रही हैं.

उन्होंने आगे कहा, हम अगले मैच में जरूर वापसी करेंगे, हमने जो पिछले मैच में प्रदर्शन दिखाया था, वो निराशजनक रहा है. लेकिन हम अब पिछला सब कुछ भुलाकर अगले मैच के बारे में सोच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: WI vs ENG: सपाट पिच पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक और मैच ड्रा

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा अनुभव है जो हमें यहां से मिला है, जिससे हम अगले मैच को अंजाम देंगे. हम यहां से खेल का काफी ज्यादा अनुभव लेना चाहते हैं, जो हमारे भविष्य में काम आए.

कप्तान निगार सुल्ताना ने यह भी कहा कि, जाहिर है, हमने साल 2018 से 2020 तक कई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. हमने सिर्फ टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन अब हमें आईडब्ल्यूसी खेलने का मौका मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.