ETV Bharat / sports

Nathan Lyon Statement: डिफेंसिव होकर खेलते बल्लेबाजों से मिलती है खुशी, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अविश्वसनीय

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 10:54 PM IST

भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने कहा है कि जब बल्लेबाज उनके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलते हैं तो उनको खुशी मिलती है. लियोन ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की है...

नाथन लियोन
नाथन लियोन

नई दिल्ली : विकेट चटकाने की उम्मीद में ज्यादातर स्पिनर एक या दो बाउंड्री के लिये हिट किये जाने से परेशान नहीं होते हैं लेकिन अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन तब खुश होते हैं जब बल्लेबाज उनके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलने लगते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर लियोन ने गुरूवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 64 रन देकर आठ विकेट झटके. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कंगारू टीम तीसरे टेस्ट में जीत के करीब है.

अपना 118वां टेस्ट खेल रहे लियोन 35 टेस्ट मैचों में अबतक 479 विकेट झटक चुके हैं. गेंदबाजी के बारे में उनके नजरिये के बारे में बात करने पर लियोन ने कहा कि, 'यह मायने नहीं रखता कि मैं किस विकेट पर खेल रहा हूं. अगर मैं किसी को रक्षात्मक खेलने के लिए बाध्य कर सकता हूं तो मैं बहुत खुश हो जाता हूं. मेरी गेंदबाजी का राज यही है कि मैं कोशिश करता हूं कि खिलाड़ी मेरे खिलाफ लंबे समय तक डिफेंड करता रहे. इसका मतलब है कि मैं सही लाइन एवं लेंथ में गेंद फेंक रहा हूं'.

लियोन ने आगे कहा, 'इसका मतलब है कि अगर खिलाड़ी मुझ पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करता है तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होगी. टेस्ट इतिहास में मेरे खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लग चुके हैं इसलिये मैं छक्का जड़े जाने को लेकर डरता नहीं हूं'. उन्होंने कहा, 'यह एक बड़ी चुनौती होती है लेकिन मुझे इससे परेशानी नहीं होती. लेकिन सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है कि खिलाड़ी आपके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलने लगे'.

आपको बता दें कि लियोन के प्रदर्शन में सबसे शानदार चीज यही रही कि उन्होंने सभी विकेट राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए लिए हैं. हालांकि कुछ लोग इसे नकारात्मक रणनीति के तौर पर देखते हैं. इसको लेकर लियोन ने कहा कि, 'मैं जानता हूं कि काफी लोग इसे (राउंड द विकेट गेंदबाजी को) नकारात्मक मानते हैं पर मैं इसे इसके उलट देखता हूं. मुझे लगता है कि यह काफी आक्रामकता भरी होती है.

लियोन ने की पुजारा की तारीफ
लियोन हमेशा ही भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हैं जो अपना सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही करते हैं. इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में भी पुजारा ने 142 गेंद में 59 रन की पारी खेली और टीम के अन्य बल्लेबाजों की तुलना में सहजता से खेले जबकि अन्य जूझते नजर आए. लियोन ने कहा कि, 'वो अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं. वो जिस तरह से खेलता हैं, मैं उसका काफी सम्मान करता हूं. उसे कुछ भी डिगा नहीं सकता, भले गाबा की उछाल भरी पिच हो या फिर इंदौर की स्पिन लेती पिच. वो इनसे निपटने का अपना तरीका ढूंढ ही लेते हैं'.

उन्होंने आगे कहा कि, 'युवा खिलाड़ी उनके बल्लेबाजी के तरीके से सीख सकते हैं. वो रिवर्स स्वीप या इस तरह के शॉट नहीं खेलते. लेकिन उनका डिफेंस अविश्वसनीय होता है. मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट रक्षात्मक होकर खेलने पर ही आधारित है. हमने एक बार फिर एक और चुनौतीपूर्ण विकेट पर उनके खेल का स्तर देखा'. आपको बता दें कि नाथन लियोन ने पुजारा को रिकॉर्ड 13 बार आउट किया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर ने इंदौर टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आउट किया. लियोन ने टेस्ट में पुजारा को 13वीं बार आउट किया है जो किसी गेंदबाज के द्वारा भारतीय बल्लेबाज को आउट करने का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - Indore Test : लियोन ने भारत पर बरपाया कहर, मैच के दौरान तोड़े ये रिकॉर्ड्स

Last Updated : Mar 2, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.