ETV Bharat / sports

MI vs RCB : हरमनप्रीत और स्मृति की टीमों के बीच होगा मुकाबला

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 8:53 AM IST

WPl का चौथा मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रात 7:30 बजे खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स से जीत चुकी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी.

MI vs RCB WPl todays Fixtures DY Patil Stadium
MI vs RCB

नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल में आज मुंबई इंडियंस ( एमआई ) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) की टीमें भिड़ेंगी. स्मृति मंधाना अपनी टीम को जीताने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. रविवार को आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ( डीसी ) के हाथ हार झेलनी पड़ी. डीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 223 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी.

आरसीबी और एमआई के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों की कप्तान भारतीय हैं. हरमन और स्मृति साथ खेलती रही हैं. इस मुकाबले में स्मृति, एलियर पैरी और हीदर नाइट पर सबकी नजरें रहेंगी. हीदर ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले और बॉल दोनों से कमाल किया था. हीदर ने दो विकेट चटकाए थे और 21 गेंदों पर 34 रन भी बनाए थे. हीदर ने पारी के दौरान 2 चौके और दो छक्के लगाए थे.

वहीं, अपना पहला मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस के हौंसले बुलंद हैं. गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत ने शानदार पारी खेली थी. हरमन ने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए थे. वहीं, सायका इशाक ने 11 रन देकर चार विकेट झटके थे.

मुंबई इंडियंस टीम : हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), नट साइवर ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, और जिंतिमनी कलिता.

इसे भी पढ़ें- Kiran Navgire Bats Viral : यूपी की जीत में 'MSD 07' छाए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम : स्मृति मंधाना ( कप्तान ), ऋचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शुट्ट, कनिका आहूजा, डेन वान नीकेर्क, एरिन बर्न्स, प्रीति बोस, कोमल जंजाद, आशा शोभना, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयंका पाटिल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.