ETV Bharat / sports

Most Run scorer : इन खिलाड़ियों ने किया बल्लेबाजी और गेंदबाजी में धांसू प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 12:47 PM IST

Most Run scorer : मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच WPL 2023 का एलिमिनेटर मैच24 मार्च को खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में जगह बना चुकी है.

Meg Lanning top run scorer Sophie Ecclestone Top Wicket Taker after  WPL 2023 league match
WPL 2023 league-match

नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार ( 26 मार्च ) को खेला जाएगा. मैच ब्रेब्रोन स्टेडियम में रात 7:30 बजे होगा. मेग लेनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में जगह बना चुकी है. दिल्ली के साथ फाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी ये फैसला शुक्रवार ( 24 मार्च ) को होगा. एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज भिड़ेंगी. जो टीम जीतेगी वो फाइनल में दिल्ली से टक्कर लेगी. फाइनल तक के इस सफर में मेग लेनिंग और सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार प्रदर्शन किया है.

लीग के बाद पांच टॉप बल्लेबाज
मेग लेनिंग ( Meg Lanning ) ने लीग मैचों में शानदार गेंदबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी ने हालही में महिला टी20 विश्व कप जीता है. लेनिंग ने आठ मैचों में सबसे ज्यादा 310 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्ज की तहलिया मैग्राथ हैं. तहिलया ने 295 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स की सोफी डिवाइन 266 रन बनाकर तीसरे, रॉयल की एलिसी पेरी 253 रन बनाकर चौथे और यूपी वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली 242 रन बनाकर पांचवें स्थान पर है.

लीग के बाद पांच टॉप गेंदबाज
लीग मुकाबलों के बाद यूपी वॉरियर्ज की सोफी एक्लस्टोन ( Sophie Ecclestone ) 14 विकेट लेकर पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की एमेलिया केर 13 विकेट लेकर दूसरे, इंडियंस के साइका इशाक 13 विकेट लेकर तीसरे, मुंबई इंडियंस की हेले मैथ्यूज 12 विकेट लेकर चौथे और गुजरात जायंट्स की किम गार्थ पांचवे स्थान पर हैं.

डब्ल्यूपीएल का ये पहला सीजन है जिसमें पांच टीम भाग ले रही हैं. चैंपियन बनने वाली टीम को छह करोड़ रुपए मिलेंगे. जबकि उप विजेता को 3 करोड़ और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एक करोड़ मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- WPL Eliminator Match : एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेंगी ये दोनों टीमें, जानिए फाइनल में किसकी होगी दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.