ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिच मार्श को मौका देना जरूरी: एडम गिलक्रिस्ट

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 4:51 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को इयोन मोर्गन की टीम ने आठ विकेट से हरा दिया. बल्लेबाज जोस बटलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में नाबाद 71 रन की पारी खेलकर 11.4 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया था.

Leaving out mitchell marsh for England game was not in the interest of team: Adam Gilchrist
Leaving out mitchell marsh for England game was not in the interest of team: Adam Gilchrist

दुबई: ICC टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था. इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने गुरुवार को कहा है कि टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को और अधिक रन बनाने होंगे. इसके साथ ही मिच मार्श को टीम में मौका देने की बात कही हैं.

शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पहले नंबर 3 पर मार्श को मौका देना जरूरी है क्योंकि वेस्टइंडीज के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में उनकी कमी खली.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल पुरस्कार: नीरज चोपड़ा समेत 11 अन्य के नाम पर लगी मुहर, मिलेगा खेल रत्न

ऑस्ट्रेलिया को इयोन मोर्गन की टीम ने आठ विकेट से हरा दिया. बल्लेबाज जोस बटलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में नाबाद 71 रन की पारी खेलकर 11.4 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया था.

गिलक्रिस्ट ने बुधवार को स्पोर्ट्स रेडियो स्टेशन (सेन व्हाटली) से कहा, "मैं मिच मार्श को तीसरे नंबर पर मौका देने की पक्ष में हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.