ETV Bharat / sports

LPL 2023 : बाबर आजम सहित 4 क्रिकेटर बने कोलंबो स्ट्राइकर्स के आइकॉन प्लेयर

author img

By

Published : May 24, 2023, 12:28 AM IST

Lanka Premier League 2023 : पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम पहली बार लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. LLP 2023 के चौथे सीजन में इस बार नई टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स डेब्यू करने जा रही है. कोलंबो ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम सहित टीम के आइकॉन प्लेयर का ऐलान कर दिया है.

Lanka Premier League 2023
Lanka Premier League 2023

नई दिल्ली : लंका प्रीमियर लीग 2023 के चौथे सीजन की शुरुआत 31 जुलाई से होने जा रही है. 23 दिनों तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेंगी. इसका समापन 22 अगस्त को होगा. श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है. LLP के इस सीजन में नई टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स डेब्यू करने जा रही है. कोलंबो टीम ने ने मंगलवार को सितारों से सजे आइकॉन प्लेयर्स लाइन-अप की घोषणा की.

कोलंबो स्ट्राइकर्स ने अपने आइकॉन खिलाड़ियों पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज नसीम शाह, श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया हैं. 20 वर्षीय पथिराना ने हाल के दिनों में टी20 में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. तेज गेंदबाज ने 20 मैचों में 22.36 की शानदार औसत से 22 विकेट लिए हैं. कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम में गेंदबाजी ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने अहम भूमिका निभाएंगे. अनुभवी करुणारत्ने ने 93 टी20 मैचों में 60 विकेट लिए हैं और 726 रन बनाए हैं.

कोलंबो फ्रेंचाइजी निश्चित रूप से अपने सेट-अप में पाकिस्तान के सुपरस्टार बाबर आजम के साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करेगी. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने 260 टी20 में 44.02 की शानदार औसत से 9201 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज नसीम शाह पथिराना के साथ गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते दिखेंगे. इस युवा खिलाड़ी ने 76 मैचों में 29.75 की शानदार औसत से 73 विकेट लिए हैं.

पढ़ें- Allan Border Big Statement : डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया का अभ्यास मैच नहीं खेलना 'खतरे से भरा'

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.