ETV Bharat / sports

Vice Captain of Test Team India : केएल राहुल के बाद ये 3 खिलाड़ी हैं उप-कप्तान के दावेदार?

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 2:32 PM IST

KL Rahul vs Vice Captain of Test Team : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की उप-कप्तानी केएल राहुल से छीन ली गई. लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि भारतीय टीम का वाइस कैप्टन किसे बनाया जाएगा.

Vice Captain of Test Team India
राहुल के बाद रविंद्र जडेजा अश्विन होंगे उप कप्तान

नई दिल्ली : केएल राहुल की खराब फॉर्म जारी रहने के बाद बीसीसीआई की सिलेक्टशन कमेटी ने उन्हें टेस्ट टीम के उप कप्तान के पद से हटा दिया है. इसके साथ ही BCCI ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैचों के लिए नए वाइस कैप्टन का फैसला कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर छोड़ दिया है. टेस्ट टीम के इस पद के लिए अभी तीन खिलाड़ियों को इसका दावेदार माना जा रहा है. क्योंकि टीम का वाइस कैप्टन बनने के लिए जरूरी है कि कोई भी खिलाड़ी लगातार टीम का हिस्सा रहे या यूं कहे कि टीम में बना रहे. ऐसे ही तीन धाकड़ खिलाड़ी उप कप्तानी के उम्मीदवार की लिस्ट में है.

केएल राहुल को अपनी खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम की उप कप्तानी गवानी पड़ी. राहुल की जगह अब कौन लेगा इसको लेकर सवाल बना हुआ है. वाइस कैप्टन बनने के लिए प्लेयर को लगातार टीम में होना चाहिए. इससे साफ है कि टीम की प्लेइंग इलेवन में उस खिलाड़ी को लेकर कोई कनफ्यूजन न हो. इसका मतलब है कि उस खिलाड़ी का टीम की प्लेइंग में होना क्लीयर होना चाहिए. ऐसे ही खिलाड़ी को टीम का उप कप्तान बनाया जाता है. ऐसे ही तीन खिलाड़ी इस रेस में हैं, जिन्हें टीम की उप कप्तानी सौंपी जा सकती है. वहीं, इसका निर्णय कप्तान रोहित शर्मा करेंगे कि कौन होगा उनका उत्तराधिकारी.

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर

टेस्ट टीम का उप कप्तान कौन?
रोहित शर्मा टीम के उप कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को को देख रहे हैं. लेकिन रोहित अभी इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं. बातदें कि अय्यर अभी अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टीम में बल्लेबाजी की बात करें तो अय्यर रन बनाने में अभी नंबर 5 पर टिके हैं. इसके बाद दो खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दावेदारी की लिस्ट में हैं. जडेजा और अश्विन को उप कप्तान बनाने का कारण यह हो सकता है कि ये दोनों ही टीम इंडिया में एक्सपीरियंस स्पिनर हैं. इसलिए ये दोनों ही खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से संभाल सकते हैं. वहीं, अश्विन घरेलू क्रिकेट के अलावा IPL में कप्तान रह चुके हैं. इसके चलते अश्विन को इस पद की सटीक जानकारी भी है. इसके साथ ही IPL में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रह चुके हैं.

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा

पढ़ें- Rahul-Bharat May be out of next test : राहुल और भरत अगले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, दो टेस्ट में रहे फ्लॉप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.