ETV Bharat / sports

KL Rahul Health Update : इंडिया टीम के लिए गुड न्यूज, एशिया कप से पहले ये स्टार खिलाड़ी मैदान पर करेगा वापसी

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 8:26 AM IST

KL Rahul At NCA For Extensive Rehabilitation : केएल राहुल ने अपनी सफल सर्जरी के बाद भारतीय टीम में वापसी करने की तैयारी शुरू कर दी है. अब राहुल पूरी तरह से फिट हैं. एशिया कप 2023 से पहले राहुल का फिट होना उनके फैंस और इंडिया टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है.

KL Rahul
केएल राहुल

नई दिल्ली : इंडिया टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल अपनी इंजरी के चलते विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल बाहर हो गए थे. अब राहुल की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ब्रिटेन में राहुल की सफल सर्जरी के बाद वह भारत वापस आ गए हैं और एशिया कप 2023 के लिए अपनी तैयारी में जुट गई हैं. इस साल भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप से एशिया कप खेलना है. इन बड़े टूर्नामेंट से पहले केएल राहुल का फिट होना दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है.

इंडिया के सीनियर बल्लेबाज लोकेश राहुल जांघ की सर्जरी के बाद एकदिवसीय विश्वकप से पहले सितंबर में श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. राहुल 13 जून मंगलवार को रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए बेंगलौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंच गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. अपनी इंजरी के चलते राहुल IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम से बाहर हो गए थे. डॉक्टर ने उसके बाद राहुल को जांघ की सर्जरी कराने की सलाह दी थी.

KL Rahul At NCA For Extensive Rehabilitation
NCA से केएल राहुल ने शेयर की फोटो

केएल राहुल हुए फिट
केएल राहुल का ब्रिटेन में सफल ऑपरेशन हुआ और मंगलवार 13 जून को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करके जानकारी दी है. यह फोटो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की हैं. उन्होंने NCA में अपना रिहैब शुर कर दिया है. वनडे फॉर्मेट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालने वाले राहुल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में वनडे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. पंत पिछले साल दिसंबर में हुई भयानक कार दुर्घटना से उबर रहे हैं. राहुल ने 47 टेस्ट मैचों में दो हजार 642 रन, 54 वनडे मैचों में एक हजार 986 और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो हजार 265 रन बनाएं हैं. इसमें उनके 14 अंतरराष्ट्रीय शतक भी शामिल हैं.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.