ETV Bharat / sports

ICC महिला विश्व कप की भारतीय टीम में जेमिमा, शिखा को जगह नहीं

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 12:56 PM IST

मिताली राज टीम की कप्तान होंगी जबकि हरमनप्रीत कौर उपकप्तान रहेंगी. टीम में स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी और युवा शेफाली वर्मा को भी शामिल किया गया है.

Jemimah rodrigues, Shikha Pandey have no place in ICC Women's World Cup Indian squad
Jemimah rodrigues, Shikha Pandey have no place in ICC Women's World Cup Indian squad

नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगज को चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है.

मिताली राज टीम की कप्तान होंगी जबकि हरमनप्रीत कौर उपकप्तान रहेंगी. टीम में स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी और युवा शेफाली वर्मा को भी शामिल किया गया है.

जेमिमा और हरफनमौला शिखा पांडे को खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है. जेमिमा पिछले साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी. वहीं पांडे ने भी यादगार प्रदर्शन नहीं किया.

यही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 से 24 फरवरी तक सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी जिसमें एक टी20 और पांच वनडे मैच खेले जायेंगे.

ये भी पढ़ें- फुटबॉलर लियोनल मेसी कोरोना जांच में निगेटिव आने के बाद फ्रांस रवाना

टीम:

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव

स्टैंडबाय: एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेधना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.