ETV Bharat / sports

सफलता के लिए प्रक्रिया और रूटीन का पालन करना जरूरी है : सूर्यकुमार यादव

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 12:32 PM IST

Suryakumar Yadav statement  Suryakumar Yadav  T20 World Cup  India in T20 World Cup  Indian Batter Suryakumar Yadav  सूर्यकुमार यादव का बयान  सूर्यकुमार यादव  टी20 वर्ल्ड कप  टी20 वर्ल्ड कप में भारत  भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव  latest cricket news  latest sports news  खेल की ताजा खबर  क्रिकेट की ताजा खबर
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप (T20 World Cup) अभियान शुरू करेगी.

ब्रिस्बेन: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपने अभी तक के छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी सफलता मिली है और उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में उनके पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अच्छे अभियान के लिए अहम चीज ‘प्रकिया और रूटीन’ का अनुकरण करना होगी. रविवार को ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद इस बल्लेबाज ने कहा कि नेट पर उनका मुख्य ध्यान परिस्थितियों का आकलन करने पर लगा है.

पिछले साल मार्च में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने के बाद सूर्यकुमार इस प्रारूप के आक्रामक खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं जिससे वह आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा जारी एक वीडियो में इस खिलाड़ी ने कहा, मैं यहां आकर पहला अभ्यास सत्र करने के लिए उत्साहित था ताकि मैं मैदान पर जाकर देखूं, यहां दौड़कर देखूं और देखूं कि यह कैसा लगता है. पहला नेट सत्र भी शानदार था, मैं विकेट की तेजी देखना चाहता था कि उछाल किस तरह का है.

भारतीय टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेगी. सूर्यकुमार ने कहा, नेट पर थोड़ी धीमी शुरूआत की क्योंकि निश्चित रूप से थोड़ी सी बेचैनी थी और उत्साह भी लेकिन साथ ही आपको माहौल से तालमेल बिठाने के तरीकों को देखना होगा और सही समय पर इनका चयन करना होगा. मैं बस इस समय यही कर रहा हूं. उन्होंने कहा, उत्साहित हूं लेकिन साथ ही आपको अपनी प्रक्रिया और रूटीन का पालन करना होता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रांची के जेएससीए ग्राउंड पर दूसरी बार आमने-सामने होंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका

इस 32 साल के खिलाड़ी ने कहा, अभ्यास के दौरान विकेट की तेजी और उछाल देखना अहम है और मैदान भी क्योंकि लोग कहते हैं कि यहां मैदान काफी बड़ा है. इसलिये आपको अपनी रणनीति के साथ तैयार रहने की जरूरत है, यहां रन बनाने के लिए आप किस तरह रणनीति बनाते हो, ये सभी चीजें काफी महत्वपूर्ण हैं. हालात काफी अच्छे हैं, बहुत उत्साहित हूं. रोहित शर्मा के खिलाड़ी विश्व कप में अभियान शुरू करने से पहले 10 और 13 अक्टूबर को वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे. फिर 17 और 19 अक्टूबर को अभ्यास मैचों में उनका सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.