ETV Bharat / sports

आत्मविश्वास के लिए रन बनाने जरूरी है : हरमनप्रीत कौर

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:48 PM IST

Harmanpreet Kaur statement  Harmanpreet Kaur  india beat thailand  womens asia cup  हरमनप्रीत कौर का बयान  हरमनप्रीत कौर  भारत ने थाईलैंड को हराया  महिला एशिया कप
Harmanpreet Kaur

Women's Asia Cup 2022 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने थाईलैंड के खिलाफ महिला एशिया कप सेमीफाइनल में 36 रन की पारी खेली.

सिलहट: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरूवार को कहा कि थाईलैंड के खिलाफ महिला एशिया कप सेमीफाइनल में 36 रन की पारी से उनका आत्मविश्वास लौटा है. चोट के कारण हरमनप्रीत पहले दो मैच नहीं खेल सकी थी.

उन्होंने थाईलैंड पर 74 रन से मिली जीत के बाद कहा, हमारी साझेदारी (जेमिमा रौड्रिग्ज और उनके बीच) से हम अच्छा स्कोर बना सके. जब आप बहुत ज्यादा नहीं खेल रहे होते हैं तो आत्मविश्वास के लिए रनों की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, अब अपने खेल को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढा है लेकिन मैं इस पर काम करती रहूंगी. टीम के लिए योगदान देकर हमेशा अच्छा लगता है.

हरमनप्रीत ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी की. थाईलैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और रन बनाना आसान नहीं था. हमें काफी मेहनत करनी पड़ी. स्कोर बोर्ड पर 150 के करीब रन हों तो आत्मविश्वास मिलता है.

यह भी पढ़ें: Women's Asia Cup: सबसे अधिक कामयाब रही है भारतीय टीम, जीती इतनी ट्रॉफी

सात रन देकर तीन विकेट लेने वाली आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, वह किसी भी चरण पर गेंदबाजी करने के लिये तैयार रहती है. ऐसे गेंदबाज का टीम में होना अच्छा रहता है. भारत का सामना शनिवार को फाइनल में श्रीलंका या पाकिस्तान से होगा.

हरमनप्रीत ने कहा, हम फाइनल के लिए तैयार है. सामने जो भी टीम होगी, हम रणनीति बनाकर उसके अनुरूप खेलेंगे. थाईलैंड की कप्तान एन चाइवाइ ने कहा, हमारे लिए यह टूर्नामेंट अच्छा सबक रहा. हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही सीखेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.