ETV Bharat / sports

Most Wickets In Ipl : इतिहास रचने से एक विकेट दूर चहल, संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

author img

By

Published : May 8, 2023, 4:15 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 विकेट हासिल करने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अब ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल

नई दिल्ली : रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सबसे रोमांचक मैचों में से एक मैच खेला गया. आखिरी गेंद तक गए इस कांटे के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से मात दी. राजस्थान के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. अपने इस प्रदर्शन से चहल राजस्थान को तो जीत नहीं दिला पाए लेकिन वो आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. चहल ने ड्वेन ब्रावो के आईपीएल में सबसे ज्यादा 183 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की.

युजवेंद्र चहल vs ड्वेन ब्रावो
राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अब ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अगर हम दोनों के आंकड़ो पर नजर डालें तो चहल ब्रावो से थोड़ा सा आगे नजर आते हैं. ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 519.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 23.82 के औसत से 183 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.38 का रहा. वहीं चहल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनसे 3 ओवर कम गेंदबाजी की. चहल ने 516.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 21.60 के औसत से 183 विकेट हासिल किए हैं. चहल का इकॉनमी रेट भी ब्रावो से अच्छा है. चहल आईपीएल में 7.65 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हैं जो टी20 के लिहाज से काफी शानदार है.

चहल का आईपीएल रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है. 142 आईपीएल मैचों में खेलते हुए चहल ने 21.60 के औसत से 183 विकेट अपने नाम किए हैं. 40 रन देकर 5 विकेट उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 27 विकेट लेकर वो पर्पल कैप होल्डर गेंदबाज बने थे, इस सीजन में भी भी वो पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. बता दें कि 1 विकेट और लेते ही चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे. चहल को आईपीएल के इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज बोलना गलत नहीं होगा.

ये भी पढे़ं - IPL 2023 : अब्दुल समद में दिख रही इस धुरंधर बल्लेबाज की झलक, ये पारी बन सकती है 'टर्निंग प्वाइंट'..!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.