ETV Bharat / sports

RR vs PBKS : दोनों टीमों ने जीत से किया है आईपीएल का आगाज, जानें आंकड़ों में कौन है भारी

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:09 AM IST

RR vs PBKS : IPL 2023 का 8वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहटी में होगा. दोनों ही टीम अपने शुरूआती पहले मैच जीत चुकी हैं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पंजाब को हराने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

RR vs PBKS IPL Today Fixtures Guwahati Sanju Samson Shikhar Dhawan
RR vs PBKS

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों ही टीमों में धाकड़ खिलाड़ी हैं जो चौके और छक्कों की बरसात से दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं. रॉयल्स के पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल जैसे धांसू बल्लेबाज हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट जैसे विकेट टेकर गेंदबाज भी.

पंजाब किंग्स भी रॉयल्स की तरह ही स्ट्ऱॉंग है. टीम की कमान इस बार शिखर धवन के हाथ में हैं. अर्शदीप सिंह और कागिसो रबाड़ा जैसे खतरनाक गेंदबाज किंग्स की स्कवॉड में हैं. पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से हराया था. राइडर्स के खिलाफ भानु राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 50 रनों की धुंआधार पारी खेली थी. शिखर ने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह ने केकेआर के तीन विकेट झटके थे. सैम कुरेन, नाथम एलिस, राहुल चाहर और सिकंदर रजा ने 1-1 विकेट चटकाया था.

हेड टू हेड
राजस्थान और पंजाब के बीच आईपीएल 2023 में आज पहली भिड़ंत होगी. दोनों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है. रॉयल्स ने पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पंजाब केवल एक मैच जीत सका. आईपीएल 2022 में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल थे लेकिन इस बार शिखर धवन के हाथ में किंग्स की कमान है.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित टीम :
1 यशस्वी जायसवाल, 2 जोस बटलर, 3 संजू सैमसन ( कप्तान, विकेटकीपर ), 4 देवदत्त पडिक्कल, 5 शिमरोन हेटमेयर, 6 रियान पराग, 7 जेसन होल्डर, 8 आर अश्विन, 9 ट्रेंट बोल्ट, 10 केएम आसिफ, 11 युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स की संभावित टीम :
1 प्रभसिमरन सिंह, 2 शिखर धवन ( कप्तान ), 3 भानुका राजपक्षे, 4 जितेश शर्मा ( विकेटकीपर ), 5 सिकंदर रजा, 6 सैम कुरेन, 7 एम शाहरुख खान, 8 हरप्रीत बराड़, 9 राहुल चाहर, 10 अर्शदीप सिंह, 11 कगिसो रबाडा.

इसे भी पढ़ें- DC vs GT IPL 2023 Live : साईं सुदर्शन की जुझारू पारी ने गुजरात को दिलाई दूसरी जीत, दिल्ली को 6 विकेट से दी मात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.