ETV Bharat / sports

जुर्माने के बाद भी कोहली करते रहेंगे कप्तानी, ये है रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की प्लानिंग

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 12:59 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आगे के मैचों में विराट कोहली से कप्तानी करने को कहेगी क्योंकि उसके पास इम्पैक्ट प्लेयर के नियम का फायदा उठाने का एक शानदार मौका है.

Royal Challengers Bangalore Captain Virat Kohli Fined once again
कोहली आगे भी करते रहेंगे कप्तानी

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को भलेहि हरा दिया लेकिन अपनी जीत में धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद विराट कोहली पर INR 24 लाख (USD 29,300 लगभग) का जुर्माना लगाया है. यह आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स द्वारा किया गया दूसरी स्लो ओवर-रेट की बालिंग थी, जिसके लिए जुर्माना बढ़ा दिया गया है. इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोहली को आगे भी कप्तान के रूप में फील्ड में बनाए रखने की योजना पर कायम है, क्योंकि उसके पास इम्पैक्ट प्लेयर के नियम का फायदा उठाने का मौका है.

Royal Challengers Bangalore Captain Virat Kohli Fined once again
कोहली आगे भी करते रहेंगे कप्तानी

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की ओर कोहली पिछले दो मैचों से रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के लिए स्टैंड-इन कप्तान बन कर खेल रहे हैं. डु प्लेसिस ग्रेड-वन इंटरकोस्टल स्ट्रेन के कारण फील्डिंग के लिए फिट नहीं बताए जा रहे हैं. इसीलिए फैफ डु प्लेसिस ने पिछले दोनों मैचों में केवल बल्लेबाजी की, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स की फील्डिंग के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर नियम का सबसे अधिक फायदा उठाकर किसी और खिलाड़ी को मैदान में उतारा. यह योजना आगे भी जारी रहेगी, ताकि फैफ डु प्लेसिस की बैटिंग का लाभ टीम को मिलता रहे और गेंदबाजी के समय टीम की कमान कोहली अच्छे तरीके से संभाल रहे हैं.

मैच में कप्तानी कर रहे विराट कोहली के अलावा प्लेइंग इलेवन के अन्य सदस्यों व इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट को भी जुर्माना देना होगा. इस दौरान उन्हें 6 लाख रुपये ($7300 लगभग) या मैच फीस का 25% देना होता है. इसमें जो भी धनराशि कम होगी सभी खिलाड़ियों को देना होगा.

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को भी ऑन-फील्ड पेनल्टी का सामना करना पड़ा और 20वें ओवर को 30-यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ चार क्षेत्ररक्षकों के साथ गेंदबाजी करनी पड़ी थी.

आपको याद होगा कि आरसीबी का पहला स्लो ओवर-रेट का मामला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संज्ञान में आया था और उस समय केवल रॉयल चैलेंजर्स के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर 12 लाख ($14,600) का जुर्माना लगाया गया था.

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स ने अब तक अपने सात में से चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें... इसलिए बदल गयी है अजिंक्य रहाणे की बैटिंग स्टाइल, धोनी ने खोला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.