ETV Bharat / sports

RCB को बड़ा झटका, रीस टॉपले IPL से बाहर, अगले मैच के लिए आ रहे हसरंगा

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:01 AM IST

मुख्य कोच संजय बांगर ने उम्मीद जतायी है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले अपने चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं, लेकिन टीम में वानिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड के शामिल होने से टीम को थोड़ी राहत मिलेगी...

Reece Topley ruled out of IPL 2023 with shoulder injury
रीस टॉपले IPL से बाहर

नई दिल्ली : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले को 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए चोट लगने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शुरुआती मैच के दौरान अपने दाहिने कंधे को चोटिल कर बैठे थे, जिसके कारण उनको आईपीएल 2023 से बाहर रहना पड़ेगा. टॉपले का पेशेवर करियर नियमित रूप से चोटों से प्रभावित होता रहा है. हाल ही में वह वार्म-अप मैच से पहले बाउंड्री पर अपने टखने की चोट के बाद टी20 विश्व कप में खेलने से चूक गए थे.

आपको याद होगा कि टॉपले ने कैमरून ग्रीन को आउट करते हुए अपने आईपीएल डेब्यू पर अपने दो ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट लिया था, लेकिन मैदान में डाइविंग करके गेंद रोकते समय अपने दाहिने कंधे को घायल कर बैठे थे. वह रॉयल चैलेंजर्स टीम के साथ कोलकाता में थे लेकिन उनकी जगह उनके हमवतन डेविड विली ने शुरुआती एकादश में जगह बनाई. घायल टॉपले अब यूके लौट गए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स के मुख्य कोच संजय बांगर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरुवार रात के खेल के दौरान आईपीएल में टॉपले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्भाग्य से रीस टॉपले को घर वापस जाना पड़ा है, क्योंकि वह कंधे की चोच के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. कोच संजय बांगर ने कहा कि आरसीबी जरूरत पड़ने पर टीम में उनके लिए एक खिलाड़ी की मांग करेगी.

Reece Topley ruled out of IPL 2023 with shoulder injury
घायल रीस टॉपले IPL से बाहर

टॉपले को रॉयल चैलेंजर्स द्वारा INR 1.9 करोड़ (£190,000 लगभग) के लिए साइन किया गया था. इनको दिसंबर की नीलामी में INR 75 लाख (£75,000 लगभग) के बेस मूल्य पर खरीदा गया था.

टॉपले का पेशेवर करियर नियमित रूप से चोटों से प्रभावित होता रहा है. हाल ही में वह वार्म-अप मैच से पहले बाउंड्री पर अपने टखने की चोट के बाद टी20 विश्व कप में खेलने से चूक गए थे.

कोच बांगर ने यह भी पुष्टि की कि वानिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड के क्रमशः 10 अप्रैल और 14 अप्रैल को टीम में शामिल होने की उम्मीद है. रॉयल चैलेंजर्स का अगला मैच 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है, और बांगर ने ऐसी उम्मीद जतायी है कि हसरंगा उस मैच में टीम में शामिल हो सकते हैं. वह न्यूजीलैंड से लंबी उड़ान के बाद सीधे भारत आ रहे हैं.

इसे भी देखें..KKR vs RCB IPL 2023 : केकेआर स्पिनर्स के आगे नहीं टिक पाए आरसीबी के बल्लेबाज, 81 रन से दी मात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.