ETV Bharat / sports

आईपीएल के दबाव भरे माहौल में शांति की भावना जरूरी : प्लेसिस

author img

By

Published : May 24, 2022, 4:04 PM IST

cricket news  sports news in hindi  faf du Plessis  RCB captain  IPL  season 15  atmosphere  IPL 2022  आईपीएल  फाफ डु प्लेसिस  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  कप्तान  ड्रेसिंग रूम  प्रदर्शन
Faf du plessis

IPL 2022 सीजन का क्वॉलीफायर-2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

कोलकाता: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि उनकी कप्तानी की पहचान आईपीएल के दबाव भरे माहौल के बीच ड्रेसिंग रूम में शांति की भावना लाना है. फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में संयम बनाए रखना आसान नहीं है. यह सुनिश्चित किया जाता है कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सही माहौल और मानसिक रुप से शांत हो.

आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस कहते है कि मैं ड्रेसिंग रूम में शांति की भावना लाने की कोशिश करता हूं. जब आप गलती करते हैं तो आप लोगों को अपनी भावनाओं को नहीं दिखाते. हम सभी में ऐसी ही भावनाएं होती हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आज क्वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों के रूप में यह महसूस करना जरुरी है कि जब वे कोई गलती करते हैं तो कोई भावनात्मक रूप से उस गलती पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए, ताकि वे एक स्पष्ट और शांत दृष्टिकोण के साथ वापस आ सके. यह माहौल को बेहतर बनाने में मदद करता है. चाहे आप जीत रहे हों या हार रहे हों, यह निरंतरता है.

उन्होंने यह भी कहा कि एक कप्तान के रूप में उन्हें कई बार दृढ़ रहना होता है. डु प्लेसिस ने अपनी कप्तानी पर कहा कि सकारात्मक भावनाएं अच्छी हो सकती हैं, लेकिन कप्तान को समय-समय पर दृढ़ रहने की जरूरत होती है. डु प्लेसिस ने कहा कि दृढ़ होने का मतलब यह नहीं है कि किसी को कठोर होना चाहिए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.