ETV Bharat / sports

IPL 2033 : आरसीबी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पाटीदार की एड़ी की सफल सर्जरी, देखें पोस्ट

author img

By

Published : May 3, 2023, 5:47 PM IST

rajat patidar
रजत पाटीदार

आरसीबी के लिए अच्छी खबर है. टीम के बल्लेबाज रजत पाटीदार की चोटिल एड़ी की सर्जरी हो गई है. आईपीएल शुरू होने से पहले ही रजत चोटिल हो गए थे.

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेटर रजत पाटीदार की चोटिल एड़ी की सर्जरी सफल रही. पाटीदार इस चोट के कारण इडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हैं. मध्य प्रदेश के 29 वर्षीय क्रिकेटर को आईपीएल सत्र से पहले आरसीबी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने से पहले चोट लग गई थी. बाद में उन्हें रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) भेजा गया था.

पिछले साल आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने वाले पाटीदार ने प्ले-ऑफ में नाबाद 112 रन बनाए थे. उन्होंने पिछले सत्र में आठ मैचों में 55 से ज्यादा के औसत से रन बनाए थे. पाटीदार ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सर्जरी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अपने सभी समर्थकों से एक जानकारी साझा करना चाहूंगा. मैंने हाल ही में एक चोट से उबरने के लिए सर्जरी करवाई है. यह चोट पिछले मुझे कुछ समय से परेशान कर रही थी. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी सही रही और मैं ठीक होने की राह पर हूं.

उन्होंने कहा कि मैं मैदान पर फिर से उतरने और उस काम को करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. जल्द वापसी करूंगा. बीसीसीआई ने पाटीदार के ब्रिटेन रवाना होने से पहले कहा था कि वह क्रिकेटर की सर्जरी और रिहैबिलिटेशन का खर्च वहन करेगा.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार टखने की चोट के कारण पूरे इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से बाहर हैं, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है. 8 मैच में 2 अर्धशतक से 55.50 के औसत से 333 रन बनाने वाले 29 साल के पाटीदार पिछले साल आरसीबी के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने क्वालीफायर एक में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था.
(पीटीआई : भाषा)

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : आरसीबी को लगा बड़ा झटका, चोटिल रजत पाटिदार पूरे सीजन से हुए बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.