ETV Bharat / sports

रवि शास्त्री ने जाहिर की क्रिकेट के भविष्य पर चिंता, टी-20 लीग पर खफा

author img

By

Published : May 5, 2023, 5:28 PM IST

रवि शास्त्री का मानना है कि दुनिया भर में टी20 लीग होने के कारण क्रिकेट फुटबॉल की राह पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इसका असर 50 ओवर के फॉर्मेट में पड़ेगा.

Ravi Shastri
रवि शास्त्री

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दुनिया भर में टी20 लीग होने से क्रिकेट अब फुटबॉल की राह पर चल पड़ा है. उन्होंने चेताया कि खिलाड़ी भविष्य में केवल विश्व कप जैसे ग्लोबल इवेंट्स खेलने में ही इच्छुक होंगे. शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि इसका द्विपक्षीय क्रिकेट (दो देशों के बीच क्रिकेट) पर असर पड़ेगा. इस बात में कोई संदेह नहीं. दुनिया भर में लीग फैल रही हैं और क्रिकेट फुटबॉल के रास्ते पर जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा, टीमें विश्व कप से पहले इकठ्ठा होंगी, वे कुछ द्विपक्षीय मैच खेलेंगी, क्लब अपने खिलाड़ियों को रिलीज कर देंगे और आप मेगा विश्व कप खेलेंगे. लम्बे समय में ऐसा ही होने जा रहा है चाहे आप इसे पसंद करें या न करें. शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने देश या क्लब में से एक को भविष्य में जल्द पसंद करना पड़ सकता है. खास तौर पर उनके लिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे देश की आबादी 1.4 अरब लोग हैं और केवल 11 खिलाड़ी ही भारत के लिए खेल सकते हैं, तो फिर बाकी क्या करेंगे. उनके पास सफेद बॉल क्रिकेट खेलने का मौका है. यह उनकी ताकत है, दुनिया भर में फैली विभिन्न फ्रेंचाइजियों के लिए. पूर्व भारतीय आलराउंडर शास्त्री ने निष्कर्ष में कहा कि क्रिकेट में संभावित बदलाव को लेकर वह बिलकुल भी दुखी नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि खेल के एक प्रारूप पर असर पड़ेगा और यह 50 ओवर क्रिकेट होगा.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः WTC क्वालीफिकेशन मानदंड बदलने के लिए शास्त्री ने आईसीसी पर साधा निशाना, कहा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.