ETV Bharat / sports

IPL Point Table 2022: यहां देखें अपडेटेड प्वॉइंट टेबल और पर्पल & ऑरेंज कैप की स्थिति

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 3:52 PM IST

IPL Point Table 2022  IPL 2022  Chennai super kings  Delhi Capitals  IPL  IPL 2022  Ishan kishan  IPL Point Table  Sports News  Cricket News
IPL Point Table 2022

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल के 11वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 54 रन के बड़े अंतर से हराया. पंजाब की ये दूसरी जीत थी. वहीं चेन्‍नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

हैदराबाद: पंजाब किंग्स ने रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हरा दिया. शिवम दुबे के अर्धशतक के बावजूद सीएसके 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 126 रन पर सिमट गई. इस बीच, राहुल चाहर शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने पीबीकेएस के लिए तीन विकेट लिए.

शुरुआत में, लियाम लिविंगस्टोन की 32 गेंदों पर 60 रनों की पारी ने पंजाब किंग्स को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 180 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 181 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब की इस जीत के बाद आईपीएल के प्वॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखा गया. पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के दावेदारों में भी नया नाम जुड़ गया. चेन्नई लगातार अपना तीसरा मैच हार गई है.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स वर्तमान में चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. उसके बाद दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. गुजरात टाइटन्स (जीटी) तीसरे स्थान पर काबिज है, जबकि कल का मुकाबला जीतने के बाद पंजाब किंग्स की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की टीम पांचवें स्थान पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) छठे नंबर पर है. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सातवें, मुंबई इंडियंस (उसआई) आठवें सीएसके नौवें और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) तालिका में सबसे नीचे है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR & RCB मैच के बाद पॉइंट टेबल के बदले समीकरण

ऑरेंज कैप की स्थिति

  • 1. ईशान किशन (मुंबई इंडियंस) - 135 रन
  • 2. जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) - 135 रन
  • 3. शिवम दुबे (सीएसके) - 109 रन
  • 4. लियाम लिविंगस्टोन (पंजाब किंग्स) - 98 रन
  • 5. आंद्रे रसल (केकेआर) - 95 रन

पर्पल कैप की स्थिति

  • 1. उमेश यादव (केकेआर) - 8 विकेट
  • 2. राहुल चाहर (पंजाब किंग्स) - 6 विकेट
  • 3. युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) - 5 विकेट
  • 4. मोहम्मद शामी (गुजरात टाइटंस) - 5 विकेट
  • 5. टिम साउदी (केकेआर) - 5 विकेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.